उत्तराखंड में वोटिंग के बाद BJP में कलह, MLA ने कहा- अध्यक्ष मदन कौशिक गद्दार, BSP उम्मीदवारों का किया समर्थन
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

उत्तराखंड में वोटिंग के बाद BJP में कलह, MLA ने कहा- अध्यक्ष मदन कौशिक गद्दार, BSP उम्मीदवारों का किया समर्थन

उत्तराखंड में वोटिंग के बाद BJP में कलह

उत्तराखंड में वोटिंग के बाद BJP में कलह, MLA ने कहा- अध्यक्ष मदन कौशिक गद्दार, BSP उम्मीदवारों का कि

त्तराखंड भाजपा चीफ मदन कौशिक (Uttarakhand BJP chief Madan Kaushik) पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया और बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया. प्रदेश भाजपा प्रमुख के खिलाफ ये आरोप खुद पार्टी विधायक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने लगाए हैं.

न्यूज एंजेसी एएनआई ने लक्सर विधायक ने कहा- ‘उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए कई भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया. वह देशद्रोही है. मैं भाजपा नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करता हूं.’ बता दें कि खबर लिखे जाने तक मामले में मदन कौशिक की प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

मालूम हो कि बीते सोमवार को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. प्रदेश में कुल 65.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 68.37 फीसदी और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 फीसदी मतदान हुआ. वहीं बागेश्वर में 57.83 फीसदी, चमोली में 59.28 फीसदी, चंपावत में 56.97 फीसदी, देहरादून में 52.93 फीसदी मतदान हुआ.

इसी तरह नैनीताल में 63.12 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी, पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 60.36 फीसदी, टिहरी गढ़वाल में 52.66 फीसदी, उधम सिंह नगर में 65.13 प्रतिशत और उत्तरकाशी जिले में 65.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हुआ. वोटों की गिनती दस मार्च को होगी.