लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी के मर्डर केस में खुलासा, दोनों ड्राइवर समेत 3 लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम

लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी के मर्डर केस में खुलासा, दोनों ड्राइवर समेत 3 लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम

Retired IAS Wife Murder Case

Retired IAS Wife Murder Case

लखनऊ। Retired IAS Wife Murder Case: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे के ड्राइवर अखिलेश ने साथी रंजीत के साथ मिलकर करीब एक करोड़ के जेवर लूटने के बाद उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या की थी। इसमें अखिलेश का भाई रवि भी शामिल था।

दोनों भाई देवेंद्र नाथ दुबे के घर 13 वर्ष से नौकरी कर रहे थे। देवेंद्र और उनकी पत्नी दोनों ड्राइवरों पर बहुत भरोसा करते थे, लेकिन उनको क्या पता था एक दिन यही विश्वासघात करेंगे। मंगलवार को कुकरैल बंधे के पास हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लूटा गया माल बरामद कर लिया। इस दौरान गोली चलने से सिपाही बालकुंज घायल हुए, जवाबी फायरिंग में अखिलेश के पैर में गोली लगी।

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने बताया कि अखिलेश टीबी का मरीज है और उस पर तीन लाख रुपए की उधारी थी। अखिलेश ने भाई रवि के साथ मिलकर 15 दिन पहले लूट की साजिश रची थी। इसमें अपने पड़ोसी रंजीत को भी शामिल किया। शनिवार सुबह देवेंद्र को रवि कार से गोल्फ क्लब के लिए जैसे निकला अखिलेश और रंजीत घर पहुंच गए। मोहिनी ने जाली से अखिलेश को देखा तो दरवाजा खोल दिया। मौका देखकर अखिलेश ने पेचकस से मोहिनी के सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी। फिर अलमारियों से करीब एक करोड़ रुपए के जेवर व विदेशी मुद्रा समेटने के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर बैग में रखा और स्कूटी से निकल गए।

रवि गोल्फ क्लब से देवेंद्र को लेकर घर पहुंचता है तो ड्रेसिंग रूम में मोहिनी का शव पड़ा रहता है। इस बीच रंजीत को छोड़कर अखिलेश भी वापस देवेंद्र के घर पहुंच जाता है। अखिलेश ही पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी देता है। तफ्तीश में लगी पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलता है। इसके बाद रवि, अखिलेश और रंजीत से कड़ाई से पूछताछ होती है तो हत्या और लूट की कड़ियां खुलती चली जाती हैं। रंजीत ने बताया कि उसने कुकरैल के जंगल में बैग गड्ढे में छिपा दिया है।

पुलिस टीम तीनों को लेकर माल बरामदगी के लिए जंगल में पहुंचते हैं। बैग में एक लोडेड तमंचा भी रखा होता है। बैग गड्ढे से निकालने के दौरान अखिलेश तमंचा निकालता है और पुलिस टीम पर फायर कर देता है, जिससे सिपाही बालकुंज घायल हो जाता है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अखिलेश के पैर में गोली लगती है।