बलटाना की कालोनियों में सप्लाई हो रहा है सीवेज युक्त गंदा पानी, कभी भी हो सकते हैं धीरे माजरा गांव जैसे हालात
- By Sheena --
- Tuesday, 04 Jul, 2023
Dirty water containing sewage is being supplied in the colonies of Baltana
अर्थ प्रकाश : रवि
जीरकपुर : के नगर परिषद के वार्ड नंबर 31 के अंतर्गत आने वाली न्यू गोबिंद विहार और पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स कॉलोनी में पिछले कई दिनों से सीवेज युक्त गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों का आरोप है कि उनके घरों में टूटे हुए पाइप से सप्लाई होने वाला पानी इतना गंदा है कि टूटे हुए पाइप के पास खड़े होने पर भी दुर्गंध आती है। उन्होंने कहा कि उनके घरों के आरओ वाटर सिस्टम खराब हो गए हैं और वे पीने के लिए महंगी बोतलें मंगवाकर पीने को मजबूर हैं, लेकिन मामले की शिकायत करने के बाद भी उनके वार्ड के पार्षद इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि वे पिछले कुछ दिनों से पेट की बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें डर है कि गंदे पानी की सप्लाई के कारण उनकी कॉलोनियों में कोई गंभीर बीमारी न फैल जाए।
मामले की जानकारी देते हुए बलटाना फर्नीचर मार्केट के प्रधान परमजीत सिंह पम्मी, पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स कॉलोनी निवासी हरिओम, बब्लू कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, हर्ष, राजिंदर शर्मा पप्पू, सुभाष चंद्र, विश्व मित्र, कृपाल सिंह। न्यू गोबिंद विहार कॉलोनी, हेम चंद गर्ग, राजू गुआला, पादरी जी और अन्य कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद उनकी कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति हो रही है। उन्होंने देखा कि पहले यह समस्या अक्सर बारिश के बाद होती थी, लेकिन कुछ घंटों बाद साफ पानी की सप्लाई होने लगती थी, लेकिन अब दो-तीन दिन से उनकी कॉलोनी में बेहद गंदा सीवेज युक्त पानी सप्लाई हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह गंदा पानी उनके घरों की टंकियों में चला गया है, इसलिए वे इस पानी से अपने कपड़े भी नहीं धो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे पीने के लिए महंगा पानी खरीदकर पैसे बचा रहे हैं, जबकि बाकी काम के लिए उनके द्वारा टैंकर मंगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते डेराबस्सी जिले के धीरे माजरा गांव में गंदे पानी की सप्लाई के कारण फैली बीमारी के दौरान 3 महीने की लड़की और डेढ़ साल के लड़के की मौत हो गई। इसलिए उन्हें अपनी और अपने बच्चों की जान का डर सता रहा है। उन्होंने मांग की कि अविलंब उन्हें स्वच्छ एवं स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए।
"बरसात के दिनों में अक्सर कई जगहों पर सीवेज के साथ पानी की समस्या हो जाती है। किसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों को नल का पानी पीने से परहेज करने और पीने के पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जाती है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को मौके का दौरा करने के लिए भेजा जाए।"
डॉ: पौमी चतरथ
एसएमओ सी एच सी ढकोली
"मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की शिकायत नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों को दी गई है, जिन्होंने बिना देरी उनके वार्ड में आने वाले सीवरेज के साथ जलापूर्ति की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। अगर कल तक पानी सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो मामला हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के ध्यान में लाया जाएगा।"
नीतू चौधरी
पार्षद वार्ड नंबर-31
"उक्त कालोनियों में दूषित जलापूर्ति का मामला गंभीर है, अगर इन कॉलोनियों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है तो बिना देरी उस कॉलोनी में फॉल्ट ढूंढ कर उसे ठीक कराया जायेगा। फिलहाल कॉलोनी वासियों को ऐसे दूषित पानी का सेवन करने से परहेज करने की सलाह दी गई है। लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद पानी के टैंकर भेज रही है।"
रवनीत सिंह
कार्यकारी अधिकारी
नगर कौंसिल जीरकपुर