अंसल टाउनशिप के डायरेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, 23.70 करोड़ जमा न करने पर अरेस्ट कर भेजा जेल
Ansal Hitech Township Builder
ग्रेटर नोएडा: Ansal Hitech Township Builder: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के नोएडा में अंसल हाईटेक टाउनशिप (Ansal Hitech Township) के निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि 23.70 करोड़ रुपये का बकाया जमा नहीं करने पर डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई एसडीएम सदर अंकित कुमार ने की है. बिल्डर की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.
करोड़ों रुपये बकाया / Crores of rupees outstanding
अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड के निदेशक दिनेश प्रताप सिंह (Director Dinesh Pratap Singh) पर आरसी का 23.70 करोड़ रुपये बकाया है. निदेशक को अरेस्ट कर दादरी तहसील (Dadri) के रिवेन्यू लॉकअप में रखा गया, फिर इसके बाद जेल भेज दिया गया. अब बिल्डर की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. यूपी रेरा ने फ्लैट खरीदारों का पैसा लौटाने के लिए आरसी जारी की थी.
कई साल बीत जाने के बाद भी न तो लोगों को न तो लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराए गए और न ही प्रोजेक्ट में निवेश की गई रकम लौटाई गई.
जानें क्या है मामला / Know what is the matter
बता दें कि ग्रेटर नोएडा दादरी तहसील में अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड में बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया. अंसल की हाईटेक टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदी है. बिल्डर ने लोगों को न तो उनकी प्रॉपर्टी दी है और ना ही पैसा वापस मांगने पर पेमेंट किया है. कंपनी पर 23 करोड़ रुपये बकाया है. बायर्स लगातार अपना पैसा वापस मांग रहे हैं. खरीदारों ने उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियमक प्राधिकरण (यूपी रेरा) (Uttar Pradesh Real Estate Regulatory Authority) का दरवाजा खटखटाया.
विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी / RC issued against various builders
यूपी रेरा अभी तक विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ 8385 आरसी जारी कर चुका है. जो 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इनमें से 2575 आरसी का निस्तारण हो चुका है और इन खरीदारों के पास 410 करोड़ पहुंच चुका है, लेकिन बाकी 5 हजार से अधिक खरीदार अभी भी अपना पैसा मिलने का इंतजार कर रहे है. यूपी रेरा की सबसे अधिक आरसी गौतमबुद्ध नगर की है.
यह पढ़ें:
यूपी के झाँसी में पिता गए थे शादी की तारीख तय करने, बेटी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
एसी कोच में महिला से टीटीई ने किया दुष्कर्म, दो साल के बच्चे के साथ सफर कर रही थी पीड़िता
माता बनी कुमाताः मां ने 5 महीने के बच्चे की पटक-पटककर की हत्या, पति की तहरीर पर मामला दर्ज