पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा प्रदेश के सभी ऑटो/ई-रिक्शा के उपर युनिक आई.डी. नम्बर लगाने व युनिक आई.डी. नम्बर में डॉयल 112 नम्बर भी दर्शाये जाने बारे चलाई गई मुहिम
Numbering and unique ID Campaign
Numbering and unique ID Campaign: इस मुहिम का महत्व दिनांक 08.12.2023 को समय करीब 4.30 पी.एम. पर एक महिला ने अपने मोबाईल नम्बर से (महिला का नम्बर सार्वजनिक नही किया जा सकता) थाना सैक्टर-20 पंचकुला में सुचना दी कि उसके द्वारा 2 दिन पहले एक ऑटो में सफर किया था और उस ऑटो मे वह अपना बैग भुल गई थी । वह 2 दिन से उस ऑटो की तलाश कर रही है परन्तु कोई मदद नही मिल पा रही है । उसको ऑटो का नम्बर याद नही है, लेकिन उसने ऑटो में एक स्टीकर लगा देखा था जिस पर 1003 नम्बर लिखा हुआ था जिस पर थाना सैक्टर-20 पंचकुला मे तैनात HC कर्म सिंह ने इस सुचना बारे ACP ट्रैफिक कार्यालय में सम्पर्क किया और उपरोक्त घटना बतलाने पर ऑटो पर लगे स्टीकर नम्बर 1003 को सिस्टम में चैक करने पर स्टीकर न0 1003 ऑटो नम्बर HR68B-4266 को जारी था और ऑटो के विस्तृत विवरण में से चालक का मो0न0 8958935467 MHC थाना सै0 20 को नोट करवाया गया जिस पर MHC थाना ने कार्यालय ACP ट्रैफिक द्वारा बताये गये उस ऑटो चालक के मो0न0 8958935467 पर बात की जिससे उस महिला को उसका भुला हुआ बैग सही सलामत प्राप्त हो गया । जिस पर महिला ने पुलिस और ऑटो चालक दोनो का धन्यवाद किया । महिला से स्टीकर नम्बर नोट करने बारे पुछने पर महिला ने बतलाया कि उसने सुना था कि पुलिस ऑटो के उपर चैक करके कोई नम्बर लगा रही है । वह जब ऑटो मे बैठी तो उसे वह स्टीकर ऑटो में लगा हुआ दिखाई दिया और उसे वह स्टीकर नम्बर याद रह गया । इसलिये उसे उसका बैग प्राप्त हो गया । यह एक अच्छी पहल है । जब भी कोई सवारी ऑटो मे बैठती है तो उसकी नजर उस स्टीकर पर पढती है और वह नम्बर याद रह जाता है । वह सभी से अनुरोध करती है कि इस मुहिम में पुलिस का सभी सहयोग करे । गाडी का नम्बर किसी को याद नही रहता लेकिन स्टीकर नम्बर अलग सा है, याद रह जाता है ।
यह पढ़ें:
मंत्री कंवर पाल पूरी तरह स्वस्थ्य डॉ. बीएस गाबा ने की पुष्टिï-डीसी कैप्टन मनोज कुमार