Direct flights from Chandigarh to London: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है लंदन के लिए सीधी फ्लाइट
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Direct flights from Chandigarh to London: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है लंदन के लिए सीधी फ्लाइट

Direct flights from Chandigarh to London

Direct flights from Chandigarh to London: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है लंदन के लिए सीधी

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर केरोलिन रोवेट ने इस बारे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश रंजन से की मुलाकात

चंडीगढ़, 17 अगस्त (साजन शर्मा): Direct flights from Chandigarh to London: चंडीगढ़ से लंदन के लिए फलाइट जल्द शुरू की जा सकती है। यह सुविधा इस साल के अंत तक  शुरू होने की उममीद जताई जा रही है।  चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए यह अपने आप में बड़ी बात होगी। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर केरोलिन रोवेट ने इस संबंध में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश रंजन से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन की फ्लाइट शुरू करने पर बात की गई। वही एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस उड़ान के संबंध में तैयारियां हो रही हैं। इस मुलाकात से पहले ब्रिटिश हाई कमिश्नर ऐलेक्स इलीस ने मई महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ से शारजाह और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट है।

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 11 सितंबर, 2015 को उद्घाटन हुआ था। यहां लंबे समय से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू न होने पर मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी, केंद्र सरकार समेत चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई थी। फिलहाल चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 शहरों के लिए उड़ाने हैं। लगभग 2 दर्जन से ज्यादा उड़ाने दिल्ली के लिए हैं। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई देशों के लिए उड़ानें हैं। अगर ऐसा होता है तो यह चंडीगढ़ व आसपास के राज्यों से जुड़े लोगों के लिए राहत वाली बात होगी। कनाड़ा की उड़ाने शुरू करने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।