Himachal : राजभवन में नगर निगम शिमला के पार्षदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन
- By Krishna --
- Tuesday, 25 Mar, 2025

Dinner organised for the councillors of Shimla Municipal Corporation at Raj Bhawan
Dinner organised for the councillors of Shimla Municipal Corporation at Raj Bhawan: शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार को राजभवन में नगर निगम शिमला के पार्षदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर महापौर सुरेन्द्र चौहान और उप-महापौर उमा कौशल भी उपस्थित थे।
पार्षदों से संवाद करते हुए राज्यपाल ने सभी से अपने-अपने वार्ड में ‘नशामुक्त हिमाचल’ अभियान को बढ़ावा देने तथा इसमें सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने पार्षदों के साथ शिमला शहर से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
पार्षदों ने पहली बार इस तरह का आयोजन करने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा और नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेन्द्र अत्री भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ...
हिमाचल में लैंडिंग के दौरान चूका डिप्टी सीएम का विमान, रनवे से निकला बाहर, लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक
ये भी पढ़ें ...
केंद्रीय गृह मंत्री से कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा: मुख्यमंत्रीे