दिनेश चांदीमल ने तोड़ा संगकारा का रिकार्ड, डबल सेंचुरी जमा आस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
दिनेश चांदीमल ने तोड़ा संगकारा का रिकार्ड, डबल सेंचुरी जमा आस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) ने गॉल टेस्ट में ऐसा काम कर दिया जो पहले कभी कोई श्रीलंकाई नहीं कर पाया. चांडीमल ने गॉल टेस्ट की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया. चांडीमल 206 रनों पर नाबाद रहे. बता दें चांडीमल ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. चांडीमल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहली पारी में 554 रन बनाए और उसे ऑस्ट्रेलिया पर 190 रनों की लीड हासिल हुई. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 364 रनों पर सिमट गई थी.
दिनेश चांडीमल ने की स्टार्क की धुनाई
दिनेश चांडीमल ने जिस अंदाज में अपना दोहरा शतक पूरा किया वो सच में कमाल रहा. चांडीमल ने मिचेल स्टार्क की 3 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. दरअसल श्रीलंका के 9 विकेट गिर चुके थे और इसीलिए दिनेश चांडीमल को मिचेल स्टार्क की गेंदों पर जोखिम लेना पड़ा.
चांडीमल ने संगकारा को पछाड़ा
बता दें दिनेश चांडीमल ने दोहरा शतक ठोक पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है. चांडीमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई हैं. उनसे पहले संगकारा ने 192 रन बनाए थे. कुसल मेंडिस ने 176 रनों की पारी खेली थी. वहीं अरविंद डिसिल्वा ने 167 रन बनाए थे.
श्रीलंकाई बल्लेबाजी पड़ी कंगारुओं पर भारी
चांडीमल के अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 86 रनों की पारी खेली. कुसल मेंडिस ने 85 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज ने भी 52 रनों का योगदान दिया. कामिंदु मेंडिस ने भी 61 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. स्वेपसन को 3 विकेट मिले. पैट कमिंस को एक और नाथन लायन को दो विकेट मिले. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए थे. मार्नस लाबुशेन ने 104 और स्टीव स्मिथ ने 145 रनों की पारी खेली थी. श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 400 के पार नहीं पहुंचने दिया था. बता दें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है उसने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था.