धोनी वाले स्टाइल में दिनेश बाना ने जमाया छक्का और जीत गया भारत, ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 11 सालों में

धोनी वाले स्टाइल में दिनेश बाना ने जमाया छक्का और जीत गया भारत, ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 11 सालों में

धोनी वाले स्टाइल में दिनेश बाना ने जमाया छक्का और जीत गया भारत

धोनी वाले स्टाइल में दिनेश बाना ने जमाया छक्का और जीत गया भारत, ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 11 सालों म

नई दिल्ली। यश ढुल की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। यश धूल से पहले मिस्टर इंडिया ने कैफ, विराट कोहली, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में यह खिताब जीता था। इस बार के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच की दूसरी पारी के 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर बराबर कर लिया. इसके ठीक बाद यानी इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लगातार दूसरा छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. यह जीत ठीक 2011 वनडे विश्व कप में एमएस धोनी के छक्के की तरह ही थी, जिससे भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना।

दिनेश बाना अंडर-19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने। वहीं अगर कुल मिलाकर बात करें तो वह एमएस धोनी के बाद किसी भी विश्व कप में ऐसा करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस मैच में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 260 रहा।

आपको बता दें कि इस फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए और 4 विकेट से मैच जीतकर इस सीजन का चैंपियन बन गया।