चुरू में लव जिहाद का मामला: दीक्षा पंवार का वीडियो वायरल, याकूब के साथ रहने की बात कही!
- By Arun --
- Sunday, 12 Jan, 2025
Diksha Panwar Breaks Silence on Controversy Defends Relationship with Yakub Ali
जयपुर, 12 जनवरी: Diksha Stands by Yakub Amid Controversy: राजस्थान के चुरू जिले के हरासर गांव में एक हिंदू युवती दीक्षा पंवार के लापता होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा मुस्लिम भजन गायक याकूब अली पर युवती को भगाने और लव जिहाद का आरोप लगाया गया था। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
वीडियो में दीक्षा ने दिया बयान
लापता युवती दीक्षा पंवार ने एक वीडियो जारी कर साफ किया है कि वह अपनी मर्जी से याकूब अली के साथ गई है। वीडियो में दीक्षा ने कहा, "मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से उनके साथ आई हूं। मैं याकूब के बिना नहीं रह सकती और अगर हमें अलग किया गया तो मैं सुसाइड कर लूंगी।"
वीडियो में दीक्षा ने नवविवाहिता के रूप में सिंदूर और चूड़ियां पहने हुए नजर आई। याकूब भी उसके साथ खड़ा था। दीक्षा ने कहा कि वह याकूब को लगभग डेढ़ साल से जानती है और उसे उनकी जाति या धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता।
परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
दीक्षा ने अपने परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, "अगर मुझे, याकूब को या उनके परिवार को कोई नुकसान पहुंचा, तो इसके लिए मेरे परिवार वाले जिम्मेदार होंगे। हमें हमारी जिंदगी शांति से जीने दें। मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और इन्हीं के साथ रहना चाहती हूं।"
क्या है मामला
यह घटना 30 दिसंबर को तब शुरू हुई, जब दीक्षा पंवार लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोसी और लोक कलाकार याकूब अली पर युवती को भगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। याकूब अली करणी माता के भजन गायक हैं और शादीशुदा होने के साथ तीन बच्चों के पिता भी हैं।
लव जिहाद का आरोप
दीक्षा के परिवार ने याकूब पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही थी।
वीडियो से नया मोड़
दीक्षा का वीडियो सामने आने के बाद मामला और अधिक गर्मा गया है। युवती के बयान ने परिवार के आरोपों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के बयान को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस पूरे मामले में न्यायसंगत निर्णय लेने की बात कह रहा है।