दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

Chetan Singh Jauramajra

Chetan Singh Jauramajra

कैबिनेट मंत्री ने दिव्यांग ज़रूरतमंदों को अपनी कमाई में से 25 ट्राई साइकिल बाँटे
होली की असली भावना जरूरतमंद लोगों के जीवन में रंग भरने में निहित है

चंडीगढ़/समाना, 8 मार्चः Chetan Singh Jauramajra: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार(Government of Punjab) की तरफ से समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी कदम(welfare measures) पूरी तनदेही के साथ करने की वचनबद्धता के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा(Cabinet Minister Chetan Singh Jauramajra) ने आज समाना में अपनी कमाई में से दिव्यांग ज़रूरतमंदों को 25 ट्राई साइकिल बाँटे।

गरीब, जरूरतमंद, बेसहारा और अन्य दिव्यांगजनों को हमारे समाज का अहम हिस्सा बताते हुये मंत्री ने लोगों को ऐसे जरूरतमंद लोगों की हर संभव ढंग से मदद करके रंगों के त्योहार ’होली’ को सही अर्थों में मनाने का न्योता दिया।

मंत्री ने ग़ैर-सरकारी संगठनों को भी हर संभव तरीके के साथ दिव्यांगजनों की मदद करने के लिए आगे आने के लिए न्योता दिया। इससे इन लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भरे जा सकें और वह समाज के अन्य वर्गों के साथ कंधे के साथ कंधा मिला कर चल सकें। जौड़ामाजरा ने आगे कहा कि होली त्योहार का अर्थ सिर्फ़ एक दूसरे पर रंग डालना ही नहीं है, बल्कि संभव साधनों के साथ ज़रूरतमंदों की मदद करना भी है जिससे उनका जीवन खुशियों से भरा जा सके।

यह पढ़ें:

पंजाब बजट सत्र की कार्यवाही LIVE; मान सरकार और विपक्ष में इन मुद्दों पर सवाल-जवाब, देखिए

गमाडा ने अवैध निर्माण करने वालों को दिया अल्टीमेटम

बीजेपी सरकार देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को हिलाने की कोशिश कर रही है - राघव चड्ढा