गन्नौर के मुरथल टोल पर आए दिन सामने आते हैं अलग-अलग प्रकार के झगड़े

गन्नौर के मुरथल टोल पर आए दिन सामने आते हैं अलग-अलग प्रकार के झगड़े

Murthal toll of Gannaur

Murthal toll of Gannaur

Murthal toll of Gannaur: गन्नौर के मुरथल टोल पर आए दिन अलग-अलग प्रकार के झगड़े सामने आते हैं, जहां मुरथल टोल पर पंजाब से आने वाले दो सरदारों ने टोल बूथ पर पहुंचकर टोल देने से मना किया और ऐसे में जब बूथ कर्मचारियों ने आगे नहीं जाने दिया तो सरदारों ने अपनी तलवार बाहर निकालकर हवा में लहरा दी । मौके पर डर के चलते कर्मचारी बूथ को छोड़कर भाग गए और वही बिना टोल के ही दोनों सरदार निकल गए ।पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई तेज कर रही है।

सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर स्थित टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल प्लाजा पर टोल क्रॉस करने के दौरान  झगड़ा हुआ।जानकारी के मुताबिक पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार दो सरदार मुरथल भीगान टोल पर पहुंचे।इस दौरान टोल देने को लेकर  विवाद शुरू हुआ।विवाद होने के बाद गाड़ी से  दोनों सरदार ने टोल न देने को लेकर हवा में  तलवार लहराई।इस दौरान तलवारे निकालने के बाद टोल कर्मचारी अपने बूथ छोड़कर  फरार होने को मजबूर हो गए। दोनों सरदारों ने काफी देर तक हवा में तलवार लहराई हैं और काफी देर तक अन्य यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी है।टोल अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस से पूरे मामले में जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रयास कर रही है ।फिलहाल जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह पढ़ें:

अब ओपन हार्ट सर्जरी के बिना ही वॉल्व को ठीक करना हुआ संभव

प्रदेश में धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों को भी मिलेगा मुआवजा: मुख्यमंत्री

पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर संयुक्त आयुक्त ने विभिन्न NGO's के साथ की बैठक।