dictatorial attitude of the government

Himachal : कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया अब नही होगा बर्दाश्त :  जयराम ठाकुर

Thakur-Jairam-new

dictatorial attitude of the government

dictatorial attitude of the government : मंडी। कांग्रेस सरकार द्वारा 620 से अधिक सरकारी संस्थाओं को बन्द करने के विरोध में भाजपा ने मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के  तहत नेता प्रतिपक्ष  जयराम ठाकुर ने थुनाग में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। यह जानकारी भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने दी। आम जनता को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब जनता ही तय करेगी कि इस सरकार को जवाब कैसे देना है। भाजपा बजट सत्र तक जनता के बीच जाएगी और उसके बाद सत्र में भी जनता की मांग और आवाज को उठाएंगे।  

जनता से सुविधाएं छीनना ओच्छी राजनीति का प्रमाण

उन्होंने कहा कि जनता से सुविधाओं को छीनना कांग्रेस की ओच्छी राजनीति का प्रमाण है। भाजपा ने बजट प्रावधान के साथ मंत्रिमंडल की बैठक करके ही पूरे प्रदेश में संस्थान खोले थे लेकिन व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली इस सरकार ने जनता को दी सुविधाओं को बंद कर दिया है जिससे लोगों की परेशानियां कम होने के बजाए बढ़ गईं हैं। 

बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस सरकार

भारतीय जनता पार्टी सडक़ से विधानसभा तक इन मुद्दों को लेकर जाएगी और इस बदले की भावना से काम करने वाली सरकार की कारगुजारी समूचे प्रदेश की जनता तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि हमने ये संस्थान जनता की मांग पर उनके द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर ही अपने वित्त विभाग से सलाह और कैबिनेट मंजूरी के साथ खोले थे लेकिन अब ये नई सरकार बजट का रोना रोकर ताले लगाने पर तुली है। आने वाले दिनों में सरकार के इन जनविरोधी निर्णयों को लेकर हम माननीय अदालत में भी जाने वाले हैं।

 

ये भी पढ़ें ....

हिमाचल में बड़े पैमाने पर IFS और HPFS अफसरों के तबादले; 4 पेज की है पूरी लिस्ट, यहां देखें

ये भी पढ़ें ....

Himachal : भाजपा मंडल स्तर पर 25 फरवरी तक चलाएगी हस्ताक्षर अभियान : कश्यप