चंडीगढ़ इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम की डायल 112 सेवाएं एक घंटे अपडेट के लिए बंद रखी जाएंगी

चंडीगढ़ इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम की डायल 112 सेवाएं एक घंटे अपडेट के लिए बंद रखी जाएंगी

Dial 112 services of Chandigarh Emergency Response Support System

Dial 112 services of Chandigarh Emergency Response Support System

आपातकालीन सहायता के लिए चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने कुछ नंबर जारी किए हैं।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Dial 112 service in Chandigarh शनिवार यानी 8 मार्च को चंडीगढ़ इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम की डायल 112 सेवाएं एक घंटे सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपडेट के लिए बंद रखी जाएंगी। 

चंडीगढ़ में डायल 112 सेवा: 

इस संबंध में यूटी पुलिस विभाग की ओर से सूचना जारी की गई है। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-112 बंद होने से लोग किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना नहीं दे पाएंगे। हालांकि, पुलिस ने अन्य वैकल्पिक नंबर भी जारी किए हैं, ताकि हेल्पलाइन नंबर बंद होने के दौरान शहर के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए नए नंबर जारी किए गए हैं। आपातकालनी स्थिति में लोग सहायता के लिए इन 0172-2760800,0172-2749194,0172-2744100 और 8283073100 आदि नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।ऐसे में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए नए सॉफ्टवेयर में बदला जा रहा है। नए सॉफ्टवेयर के तहत लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी