हार के बाद भी दिखा धोनी का कूल अंदाज, चेन्नई के इन खिलाड़ियों की तारीफ की

हार के बाद भी दिखा धोनी का कूल अंदाज, चेन्नई के इन खिलाड़ियों की तारीफ की

CSK vs KKR

CSK vs KKR

नई दिल्ली। CSK vs KKR: कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने माना की स्कोर बहुत कम था। चेपॉक की पिच पर 180 रन बनने चाहिए थे। एमएस धोनी ने शिवम दुबे और दीपक चाहर की तारीफ की। बता दें कि आईपीएल 2023 में चेपॉक की पिच पर रविवार को आखिरी मैच खेला गया। कोलकाता ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "जिस मिनट हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमें पता था कि हमें 180 बनाने की जरूरत थी, लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके थे। दूसरी पारी में ओस ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा।"

Dhoni ने शिवम और चाहर के लिए कही बड़ी बात (Dhoni said a big thing for Shivam and Chahar)

धोनी ने शिवम दुबे और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर कहा, "शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है। दीपक चाहर गेंद को स्विंग कराते हैं, उन्हें पता है कि किस क्षेत्र में जाना है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं।"

दूसरे स्थान पर चेन्नई (Chennai in second place)

गौरतलब हो कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए। शिवम दुबे ने नाबाद 48 रन बनाए। वहीं, कॉनवे ने 30 रन की पारी खेली। केकेआर ने रिंकू और राणा के अर्धशकत की बदौलत 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाए। चेन्नई अभी भी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

यह पढ़ें:

प्रभसिमरन के शानदार शतक से पंजाब को जीत, दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर

राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 9 विकेट से हराया, दर्ज की बड़ी जीत

आईपीएल-2023 से बाहर होने के बाद कप्तान वॉर्नर ने खोया आपा, ये बताई हार की वजह!