सिर्फ एक और नो बॉल फेंकी तो कह दूंगा अलविदा, धोनी ने सीएसके के गेंदबाजों को दिया अल्टीमेटम
CSK vs LSG
नई दिल्ली। CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से धूल चटाई, लेकिन कप्तान एमएस धोनी(Captain MS Dhoni) अपने गेंदबाजों से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। माही ने अपने बॉलर्स को अल्टीमेटम(ultimatum to bowlers) भी दे डाला है कि अगर आदत में सुधार नहीं हुआ, तो उनको नए कप्तान की अगुवाई में खेलना भी पड़ सकता है। आखिर क्यों हैं धोनी अपने गेंदबाजों से इस कदर नाराज, आइए आपको समझाते हैं।
गेंदबाजों पर जमकर बरसे माही (Mahi lashed out at the bowlers)
दरअसल, सीएसके के गेंदबाजों ने लखनऊ के खिलाफ जमकर वाइड और नो बॉल फेंकी। राजवर्धन हंगरगेकर ने 19वें ओवर में वाइड की झड़ी लगाई, तो मैच के लास्ट ओवर में तुषार देशपांडे ने अहम समय पर नो बॉल डाली। तुषार की नो बॉल पर धोनी बेहद गुस्से में भी दिखाई दिए, क्योंकि उनकी आखिरी ओवर में फेंकी गई यह नो बॉल मैच को चेन्नई सुपर किंग्स से छीन भी सकती थी। यही वजह है कि कप्तान धोनी ने अपने गेंदबाजों को वॉर्निंग दे डाली है।
बॉलर्स को धोनी ने दिया अल्टीमेटम (Dhoni gave the ultimatum to the bowlers)
धोनी ने मैच के बाद कहा, "एक महत्वपूर्ण बात जो मैं कहना चाहता हूं कि उनको (गेंदबाजों) नो बॉल और अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकने पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो उन्हें नए कप्तान की अगुवाई में खेलना पड़ेगा। यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और इसके बाद में कप्तानी छोड़ दूंगा।"
पिच से हैरान दिखे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (Captain of Chennai Super Kings looked surprised by the pitch)
माही ने रोमांचक मैच को लेकर कहा, "लाजवाब हाई स्कोरिंग मुकाबला। हम सभी यह सोच रहे थे कि विकेट कैसा खेलेगा। यह एकदम परफेक्ट पहला मुकाबला था। मुझे लगा था कि पिच काफी धीमी होगी, लेकिन यह विकेट ऐसी थी जहां पर आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान था। तेज गेंदबाजी में हमको सुधार करने की जरूरत है। कंडिशंस के हिसाब से हमको गेंदबाजी करनी होगी। जरूरी यह है कि हम विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं उस पर नजर रखें।"
यह पढ़ें:
धर्मशाला स्टेडियम की नई आउटफील्ड मे खेले जायेंगे आईपीएल2023 के मैच
RCB की धमाकेदार जीत पर बोले विराट कोहली, कहा- 'आईपीएल का पहला मैच और ऐसा प्रदर्शन...'
दिल्ली कैपिटल्स ने मार्क वुड के सामने टेके घुटने, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 रनों से जीता मैच