धवन ने अपनी पारी से तोड़ा युवराज और रोहित शर्मा का रिकार्ड, 'प्लेयर आफ द मैच' भी बने
धवन ने अपनी पारी से तोड़ा युवराज और रोहित शर्मा का रिकार्ड, 'प्लेयर आफ द मैच' भी बने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
धवन पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी
हालांकि, रोहित और पांड्या विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करेंगे। ऐसे में धवन पर टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इस सीरीज के जरिये खिलाड़ी आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में भी जुट जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में ही होना है।
धवन शानदार फॉर्म में चल रहे
धवन ने 2010 में डेब्यू के बाद से अब तक 34 टेस्ट, 153 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह आईपीएल में बल्ले से लगातार रन बनाते रहे हैं। ऐसे में धवन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी खुद की दावेदारी पेश करना चाहेंगे। इस सीरीज में उनके पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
धवन ने कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
धवन इस सीरीज के साथ दूसरी बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले 2021 में श्रीलंका दौरे पर उन्होंने कप्तानी की थी। 36 साल के धवन पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। तीनों ने विंडीज की जमीन पर 15-15 मैच खेले हैं।
धवन ने रोहित-युवराज को पीछे छोड़ा
विराट कोहली के नाम विंडीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। कोहली ने कैरेबियाई जमीन पर 15 मैचों में 790 रन बनाए हैं। ऐसे में धवन उनके इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ना चाहेंगे। हालांकि, धवन के नाम अभी विंडीज में 15 मैचों में 445 रन हैं।
हालांकि, इस मामले में धवन ने रोहित शर्मा और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने कैरेबियाई मैदान पर 408 रन और युवराज ने 419 रन बनाए हैं। हालांकि, धवन धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। धोनी ने विंडीज में 15 मैचों में 458 रन बनाए हैं। हालांकि, अगले वनडे में धवन के पास धोनी को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा।
इस वनडे से पहले धवन के नाम विंडीज जमीन पर 348 रन थे। हालांकि, पहले वनडे में 97 रन की पारी खेल धवन ने तीनों को पीछे छोड़ दिया। धवन ने अपनी पारी में 99 गेंदें खेलीं और 13 बाउंड्रीज लगाईं। इनमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। धवन ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 119 रन की साझेदारी निभाई। शुभमन 64 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस ने 54 रन की पारी खेली।
विंडीज में वनडे में सबसे ज्यादा मैच और रन
- विराट कोहली: 15 मैच, 790 रन
- महेंद्र सिंह धोनी: 15 मैच, 458 रन
- शिखर धवन: 15 मैच, 445 रन
- युवराज सिंह: 14 मैच, 419 रन
- रोहित शर्मा: 14 मैच, 408 रन
धवन ने युवा खिलाड़ियों को लेकर यह कहा था
गुरुवार को कप्तान धवन ने बीसीसीआई द्वार शेयर किए गए वीडियो में युवा खिलाड़ियों को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए अपने टैलेंट को जाहिर करने का शानदार मौका है। धवन ने कहा- जो युवा दौरे पर आए हैं, वे न केवल युवा हैं बल्कि परिपक्व भी हैं और उन्हें वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव मिलेगा। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल चुके हैं।
धवन ने कहा- ऐसे में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार मिश्रण से मुझे लगता है कि सीरीज शानदार होगी। हमने इंग्लैंड में इतनी बड़ी सीरीज जीत ली है, लेकिन हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका। इसलिए वेस्टइंडीज हमारे लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर है।