जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए धर्मशाला शहर तैयार:250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
- By Arun --
- Tuesday, 18 Apr, 2023
Dharmshala is all set for G-20 summit
शिमला:धर्मशाला में 19 व 20 अप्रैल को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए धर्मशाला शहर तैयार है। इसके लिए धर्मशाला शहर की खास सजावट की गई है। कांगड़ा एयरपोर्ट की साज सज्जा के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़कों के दोनों ओर ब्रांडिंग व भवनों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने धर्मशाला का दौरा किया और तैयारियों व व्यवस्था पर संतुष्ट दिखे।
20 देशों के 70 विज्ञानियों, नीति निर्माताओं व विशेषज्ञों को हिमाचल व कांगड़ा की विरासत, संस्कृति, खान पान, कला, हस्तकला से भी रूबरू करवाया जाएगा। भविष्य में इसका लाभ हिमाचल के पर्यटन उद्योग को मिलेगा। सम्मेलन का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में होगा। यहां पर प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। कांगड़ा एयरपोर्ट से रेडिसन ब्लू होटल तक होर्डिंग लगाए गए हैं और 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट से धर्मशाला के कंड़ी तक पुलिसकर्मी तैनात सुरक्षा की दृष्टि से शहर में पूरी व्यवस्था की गई है।
प्रदेश की विभिन्न बटालियनों से सोमवार को 250 से अधिक पुलिसकर्मी धर्मशाला पहुंच गए हैं। उन्हें कांगड़ा एयरपोर्ट से कंडी स्थित आयोजन स्थल तक हर मोड़ पर तैनात कर दिया है। गगल से शीला होकर लाए जाएंगे प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि मंगलवार सुबह से दोपहर बाद तक अलग-अलग फ्लाइट से कांगड़ा एयरपोर्ट आएंगे। यहां जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें बसों व छोटी गाड़ियों में आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा। गाड़ियां गगल से वाया चैतडू शीला होकर कंडी जाएंगी। प्रतिनिधियों की आवाजाही के दौरान भी यातायात बंद नहीं होगा।
योग का अभ्यास भी करेंगे प्रतिनिधि
20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से प्रतिनिधियों के लिए सुबह साढ़े छह बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। करीब पौने घंटे के सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक प्रतिनिधियों को योग का अभ्यास करवाएंगे। इसके बाद प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों का भ्रमण करेंगे। 21 अप्रैल को प्रतिनिधियों की कांगड़ा हवाई अड्डे से वापसी होगी।