राजधानी के बालूगंज बाजार में धंसी सडक़, शहर का ट्रैफिक तवी मोड़ से डायवर्ट
- By Arun --
- Saturday, 03 Jun, 2023
Dhansi road in capital's Baluganj market, city traffic diverted from Tawi turn
शिमला:राजधानी शिमला में सडक़ धंसने के कारण शनिवार सुबह ट्रैफिक में बदलाव करना पड़ा है। बालूगंज बीच बाजार में पुलिस गुमटी के पास सडक़ धंस गई है। इस कारण पुलिस ने बाइपास से बालूगंज सडक़ को बंद कर दिया है। बालूगंज से बस स्टैंड की तरफ केवल फोर व्हीलर ही नीचे आ रहे हैं। यानी सिर्फ छोटी गाडिय़ों की ही अनुमति है।
बाकी सारा ट्रैफिक तवी मोड़ से चक्कर होते हुए भेजा जा रहा है। जो लोग शिमला से बिलासपुर की तरफ जा रहे हैं वह भी चक्कर वाला रूट ही लें। शिमला पुलिस ने कहा है कि जाम की स्थिति से बचने के लिए बालूगंज चौड़ा मैदान रोड का इस्तेमाल करने वाले लोग भी आज इस रूप को अवॉइड कर सकते हैं।