पलवल में ढाबा मालिक को पीट-पीट कर मार डाला, देखें क्या है मामला
- By Habib --
- Tuesday, 26 Apr, 2022
पलवल। Dhaba owner was beaten to death in Palwal: हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 स्थित ग्रांड प्रकाश ढाबे के मालिक रणबीर चुटानी को कुछ लोगों ने इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मौत हो गई। झगड़ा तब हुआ जबकि कुछ व्यक्ति बच्चे के जन्मदिन पर खाना खा रहे थे और उसी दौरान तूफान में सीलिंग टूटकर गिर गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर तीन नामजद सहित सात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पलवल थाना शहर प्रभारी राजबीर ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी पराग चुटानी ने बताया कि उसने नेशनल हाईवे पर ग्रांड प्रकाश ढाबा खोला हुआ है। 25 अप्रैल को देर रात ढाबे पर कुछ लोग खाना खा रहे थे, उसी दौरान तूफान में खाना खा रहे लोगों के पास टेबल पर गत्ते वाली सिलिंग टूटकर गिर गई। टेबल पर खाना खा रहे चार व्यक्तियों व तीन महिलाओं ने सीलिंग को नीचे गिराना शुरू कर दिया। जब उन्हें रोका तो उन्होंने उन पर कुर्सियां और टेबल फेंकनी शुरू कर दी।
आरोप है कि इन लोगों ने उसे व उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा होता देख वहां खड़े दीपक कटारिया, सन्नी मखीजा व समीर भी पहुंच गए। उक्त लोगों ने समीर के हाथ में चोट मार दी। उसी दौरान उनके पिता रणबीर चुटानी भी वहां पहुंच गए और झगड़ा कर रहे लोगों को रोका तो उन्होंने उनके पिता पर हमला कर दिया। उसकी छाती व पेट में घुसे मारकर जमीन पर गिरा दिया।
बाद में रणबीर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान झगड़े में लगी चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
पता चला है कि जिन लोगों से झगड़ा हुआ था वे ढाबे पर अपने बच्चे के जन्म दिन की पार्टी मना रहे थे। रात के समय तेज आंधी-तूफान के कारण ढ़ाबे पर लगी सीलिंग टूटकर गिर गई। जिसके चलते ढाबा संचालकों व जन्म दिन की पार्टी मना रहे लोगों कहासुनी होने लगी और धक्का मुक्की हो गई। उसी धक्का-मुक्की में रणबीर चुटानी जमीन पर गिरकर घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच अधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी पराग चुटानी की शिकायत पर आदर्श कॉलोनी निवासी मनोज, अनिल, राजेंद्र व एक अन्य के अलावा तीन महिलाओं के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को उनके परिजनों को सौंप दिया। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी हैं। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।