Devotees will get world class facilities in Chintpurni

छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी : मुकेश अग्निहोत्री

Mukesh-Agnihotri

Devotees will get world class facilities in Chintpurni

Devotees will get world class facilities in Chintpurni : ऊना (रोहित शर्मा)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri) ने आज ऊना जिला के घालुवाल  में चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट (Chintpurni Temple Trust) द्वारा आयोजित बैठक में कहा कि छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।

मंदिर के सरकारीकरण से आय में सुधार / Improvement in income from temple government

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरवाईं-चिंतपूर्णी सडक़ सुधारीकरण (Bharwai-Chintpurni Road Improvement) के साथ-साथ यहां रोपवे तथा एस्केलेटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के सरकारीकरण (Temple Government) से आय में सुधार हुआ है।

ट्रस्ट में कुल 11 सदस्य / Total 11 members in the trust

चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा (Deputy Commissioner Una Raghav Sharma) ने ट्रस्ट के इतिहास तथा इसके तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट में कुल 11 सदस्य (Total 11 members in the trust) हैं तथा इसका मासिक व्यय 1.28 करोड़ रुपये है।

परियोजनाओं पर खर्च हुए 39 करोड़ / 39 crore spent on projects

उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट (Chintpurni Temple Trust) की 14 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है तथा इन परियोजनाओं पर 39 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में वार्षिक 50 लाख श्रद्धालु (50 lakh devotees) आते हैं।

ये रहे मौके पर मौजूद / here on the spot

इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर (Secretary Rakesh Kanwar) , पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन (Superintendent of Police Una Arjit Sen), अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा (Additional Deputy Commissioner Una Dr. Amit Kumar Sharma) और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।