Devotees throng Shri Nayana Devi on New Year

श्री नयना देवी में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, एक लाख श्रद्धालुओं ने लगाई मां के दरबार में हाजरी

Sri-Naina-Devi

Devotees throng Shri Nayana Devi on New Year

Devotees throng Shri Nayana Devi on New Year : बिलासपुर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी  (Famous Shaktipeeth Shri Nayana Devi) में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। नववर्ष पर श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए शनिवार रात पौने 12 बजे से लेकर पौने दो बजे तक ही मंदिर के कपाट बंद किए गए थे। इस दौरान चारों पहर की आरतियां की गई, जबकि रविवार दोपहर को सिर्फ आधा घंटा मध्याह्न आरती के लिए कपाट बंद किए गए। 

श्रद्धालुओं को जत्थों में रोक बारी-बारी से दर्शनों के लिए छोड़ा गया

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को जत्थों में रोका गया और बारी-बारी दर्शनों के लिए छोड़ा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि मंदिर से लेकर बस अड्डे तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। पांच नंबर सेक्टर तक श्रद्धालुओं की कतारें (queues of devotees) पहुंच गईं। नववर्ष के उपलक्ष्य पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं ने मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया। मां का मंदिर दूर-दूर तक प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा था। माता के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खान-पान की व्यवस्था पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं (charitable organizations) ने की।

मेला अधिकारी करते हुए मेले का निरीक्षण

मेला अधिकारी एवं एसडीएम (SDM) राजकुमार ठाकुर (Rajkumar Thakur) ने समय-समय पर मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए उन्हें छोटे-छोटे जत्थों में रोका गया। इसके बाद उन्हें कतारों में माता के दर्शन के लिए मंदिर भेजा गया। मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी शेर सिंह ने भी समय-समय पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि माताजी के दरबार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु रही और किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

 

ये भी पढ़ें ...

जश्न पर जाम भारी; शिमला-मनाली में ट्रैफिक को लेकर हाय-तौबा, लोग बेहाल- सड़क पर ही नाच रहे

ये भी पढ़ें ...

सराज के बागाचनोग में अल्टो कार लुढक़ी तीन घायल