संभल में मिले मंदिर में उमड़े भक्त, हनुमान जी की उतारी आरती
- By Vinod --
- Saturday, 14 Dec, 2024

Devotees gathered in Sambhal temple, performed aarti of Hanuman ji
Devotees gathered in Sambhal temple, performed aarti of Hanuman ji- संभल। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में कई साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया। जैसे ही यह खबर फैली वहां भक्त उमड़ पड़े और पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
इस मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली हैं। इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है।
इस मंदिर में पूजा-पाठ शुरू हो चुकी है। विराजमान हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया और इसके बाद उनकी आरती उतारी गई।
हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे। इस दौरान एएसपी श्री चन्द्र और सीओ संभल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
भक्तों ने गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण कर विधिवत पूजा-पाठ शुरू की। मंदिर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जम चुकी है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की। मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सामने आया है। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं।
पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की रेड के दौरान इस मंदिर की जानकारी हुई। यह मंदिर काफी दिनों से बंद पड़ा था। उसे खुलवाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया कि यहां मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं है। वह कुआं खुदाई करने पर मिला। कई चीजें और भी देखी जा रही हैं।