"7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण" में संजय पारिक व नरेश सैनी के भजनों पर जमकर झुमें श्रद्धालु

"7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण" में संजय पारिक व नरेश सैनी के भजनों पर जमकर झुमें श्रद्धालु

7th Sri Sunderkand Paath and Grand Night Jagran

7th Sri Sunderkand Paath and Grand Night Jagran

रतिया, 2 मार्च (सुरेश मंगला): 7th Sri Sunderkand Paath and Grand Night Jagran: श्री बाला जी महाराज श्री काजलां धाम हिसार के सौजन्य से श्री काजलां धाम भगत मंडल रतिया की तरफ से शनिवार रात्रि को 7 बजे "7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण" का भव्य आयोजन अनाज मंडी प्रांगण में बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गुरु जी महाराज काजलां धाम प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय ब्रह्मलीन पूज्य श्री रमेश कुमार जोशी जी के आशीर्वाद से गुरु जी महाराज काजलां धाम भाई जी श्री अंजनी कुमार जोशी जी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर भक्तों को आशीर्वाद दिया और रात्रि 10.00  बजे तक सुंदरकांड का पाठ किया। तपश्चात भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ,जो सुबह तक चलता रहा। सुबह तक चले भव्य रात्रि जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय बजरंगी जय बजरंगी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। इस भव्य रात्रि जागरण में जयपुर से प्रसिद्ध भजन गायक  'संजय पारिक' , गुरूग्राम  से 'नरेश सैनी' व फतेहाबाद से 'साक्षी शर्मा' आदि कलाकारों ने श्री बाला जी की महिमा पर एक से बढ़कर एक समधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झुमने पर विवश कर दिया। सुबह 7 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ भव्य रात्रि जागरण का समापन हुआ। इस मौके पर समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं व समस्त भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे।