Devotees are being prevented from offering prayers at Shri Raghunath Temple and Gaushala

श्री रघुनाथ मंदिर एवं गौशाला में भक्तों को पूजा अर्चना करने से रोका जा रहा, भक्तों ने लगाया कुछ लोगों द्वारा मंदिर पर अवैध कब्जा करने का आरोप

Devotees are being prevented from offering prayers at Shri Raghunath Temple and Gaushala

Devotees are being prevented from offering prayers at Shri Raghunath Temple and Gaushala

Devotees are being prevented from offering prayers at Shri Raghunath Temple and Gaushala- बनूड़ के गांव रामनगर स्थित श्री रघुनाथ मंदिर एवं गौशाला में रविवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब भक्तजनों को मंदिर में प्रवेश करने से इनकार करते हुए कुछ लोगों ने खूब बवाल मचाया। भक्तों ने आरोप लगाया कि मंदिर पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। भक्तजन कृष्ण कुमार गोयल ने कहा कि इससे धार्मिक भावनाएं तो आहत हो रही हैं वहीं कानून व्यवस्था बिगडऩे का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि आज दो बजे भक्तजन कृष्ण कुमार गोयल, अशोक शर्मा, बंत हवलदार, कामरेड चितरंजन कुमार, कृष्ण कुमार मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए तब उन्हें जबरन रोका गया। कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि यह कमेटी श्री रघुनाथ मंदिर एवं गौशाला बनूड़, पिछले चौदह साल से मंदिर गौशाला चला रही है। भक्तों ने कहा कि ये मंदिर की जगह है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के साथ जो जमीन किसी ने खरीदी है वो लोग मंदिर पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं इस लिए श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। मंदिर में कुछ लोग बिठा दिए गए हैं जो जबरन भक्तों को पूजा अर्चना करने से रोक रहे हैं। जब उनका विरोध किया जाता है तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी ने अपना पंडित संजय सेमवाल रोजाना वहां पूजा और हवन करता है। दो गौ सेवक गौशाला में 50 गायों की सेवा कर रहे हैं। मानसून सीजन शुरू होने वालना है गौशाला के कुछ शेड टूट चुके हैं। ये लोग शेड चादरों को बदलने से रोक रहे हैं। भक्तजनों को चारा भी नहीं डालने दे रहे हैं। इस बाबत पुलिस में शिकायत दी गई व प्रशासन को शिकायत दी गई है।

लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज उस समय हद पार हो गई जब भक्तों को पूजा अर्चना करने से रोका गया और कहा गया कि पहले इसकी परमिशन लेनी होगी। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म के खिलाफ है। किसी को पूजा अर्चना करने से रोकना इस संबंध में भक्तजनों ने मंदिर कमेटी ने फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसएसपी पटियाला से मुलाकात की जाएगी। इससे पहले वह मुख्यमंत्री को भी शिकायत दे चुके हैं। इधर, गौशाला के प्रधान पुनीत जैन का कहना है कि हररोज गौशाला जाते हैं और सेवा करके वापस आ जाते हैं्र, लेकिन इस तरह के मामले की उनको जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ, इस पूरे मामले को लेकर साथ लगती भूमि से जुड़े लोगों जिनमें मनीष ग्रोवर नामक व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और उनसे संपर्क हो नहीं पाया।