श्रीनयनादेवी में दिल्ली के श्रद्धालु की मौत; दो दिन से था लापता, पहाड़ी से गिरकर चली गई जान
- By Arun --
- Friday, 09 Jun, 2023

Devotee from Delhi dies in Sri Nainadevi; Was missing for two days, lost his life after falling from
श्रीनयनादेवी जी:मां श्रीनयनादेवी में पहाड़ी से गिरकर दिल्ली के युवक श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने पहाड़ी से नीचे उतर कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले युवक अपने परिवार सहित मां श्रीनयनादेवी मंदिर आया था।
इस दौरान वह लापता हो गया, जिसके बाद परिवार के लोग उसे इधर-उधर ढूंढ रहे थे। आखिरकार शुक्रवार को पहाड़ी से नीचे युवक की लाश मिल गई।
यह भी पढ़े: