देवा का टीजर हुआ आउट शाहिद कपूर नजर आए एक बड़े ही गुस्सैल अवतार में
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

देवा का टीजर हुआ आउट शाहिद कपूर नजर आए एक बड़े ही गुस्सैल अवतार में

शाहिद कपूर अब अपने नए अवतार में और नई फिल्म लेकर जल्द ही नजर आने वाले हैं।

 

Deva Teasear: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और कबीर सिंह जैसी फिल्मों की सफलता के बाद शाहिद कपूर अब अपने नए अवतार में और नई फिल्म लेकर जल्द ही नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम है देवा। इस फिल्म में शाहिद कपूर बड़े ही गुस्सैल अवतार में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा समर्थित किया जा रहा है और इसका निर्देशन रोशन एंड्रूज ने किया है।

 

टीजर हुआ आउट

 

फिल्म देवा का टीजर आउट हो चुका है इस फिल्म में एक शानदार लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी के इर्द गिर कहानी नजर आ रही है। जो एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच करते हुए धोखे और विश्वास घात के जाल को उजागर करता है। इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है जिसमें पृथ्वीराज मुख्य भूमिका में थे, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। फिल्म के टीजर में शहीद गुस्से में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें उनके एक्शन सीन उनकी हताशा और गुस्से को दर्शाती है।

 

कौन कौन आयेगा नज़र?

इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी, कुबरा सैंत और प्रवेश राणा भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा क्योंकि फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। पहले इसे 14 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है। सिनेमा हॉल के लिए या एक रोमांचक समय है क्योंकि जनवरी और फरवरी के महीने में लगातार कई फिल्में रिलीज हो रही है जिसमें 17 जनवरी को इमरजेंसी 24 जनवरी को स्काई फोर्स 31 जनवरी को देव 7 फरवरी को बाद एस रवि कुमार और लव्य रिलीज होने जा रहा है।