डिटैक्टिव स्टाफ नें 20 किलो चुरा पोस्त सहित ट्रक चालक को किया काबू
डिटैक्टिव स्टाफ नें 20 किलो चुरा पोस्त सहित ट्रक चालक को किया काबू
--आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
पचंकूला 27 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 26 मार्च को डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा नशीला पदार्थो 20 किलो 80 ग्राम चुरा पोस्त सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरिपाल पुत्र नराता राम वासी गाँव डण्डारडू चण्डीमन्दिर हाल किरायेदार विश्वकर्मा पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए नजदीक रामगढ के पास मौजूद थी तभी मुखबर नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि नशीला पदार्थ चुरा पोस्त की खरीद फरोकत करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके शहजादपुर की रोड की तऱप से नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक को काबू किया जो ट्रक को काबू किया जो ट्रक चालक नें अपना नाम पति हरीपाल पुत्र नराता राम निवासी गांव ढडारडु थाना चण्डीमन्दिर बतलाया जिस ट्रक की तलाशी लेनें पर ट्रक के अन्दर से 20 किलो 80 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ धारा एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को ट्रक व नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित काबू किया गया । जिस आरोपी को आज पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।