Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim gets 20 days parole

Haryana: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 20 दिन की पैरोल, सरकार ने आवेदन किया मंजूर, रोहतक मंडल आयुक्त करेंगे कागजी कार्रवाई

Baba-Ram-rahim

Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim gets 20 days parole

Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim gets 20 days parole : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 20 दिन की पैरोल को मंजूरी प्रदान कर दी है। निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को सरकार ने इस संबंध में फैसला लेकर रोहतक के मंडल आयुक्त को सूचित कर दिया है।

मंडल आयुक्त की अधिकारिक स्वीकृति के बाद बुधवार को गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारियां जेल से बाहर आ सकता है। राम रहीम ने सामान्य प्रक्रिया के तहत सुनारिया जेल प्रशासन को पैरोल के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद सोमवार की रात निर्वाचन आयोग ने सशर्त राम रहीम को पैरोल दिए जाने के लिए अपनी सहमति देते हुए कहा था कि यह निर्णय लेना सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है।

आयोग द्वारा कहा गया था कि पैरोल की अवधि के दौरान राम रहीम किसी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा। राम रहीम हरियाणा में नहीं आएगा और सोशल मीडिया पर किसी तरह का राजनीतिक बयान नहीं देगा। इस उठापटक के बीच मंगलवार की शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने गुरमीत राम रहीम को बीस दिन की पैरोल दिए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से औपचारिकता पूर्ण करते हुए इस संबंध में केस अगली कार्रवाई के लिए जेल महानिदेशक तथा रोहतक के मंडल आयुक्त को भेज दिया गया है। नियमानुसार रोहतक के मंडल आयुक्त उस जिले के प्रशासन को सूचित करेंगे जहां पैरोल की अवधि के दौरान राम रहीम ठहरेगा। इसके अलावा रोहतक मंडल आयुक्त की तरफ से सुनारिया जेल प्रशासन को राम रहीम की पैरोल के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। जिसके बाद राम रहीम जेल से बाहर निकलेगा।

 

ये भी पढ़ें....

कलायत शहर में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने किया डोर-टू-डोर

 

 

 

ये भी पढ़ें....

पंचकूला के सभी स्कूलों में 2 दिन छुट्टी; विधानसभा चुनाव के चलते DC का ऑर्डर, प्राइवेट स्कूल भी रखने पड़ेंगे बंद, 5 को वोटिंग होनी