Dera lover murder case in Punjab

पंजाब में डेरा प्रेमी की हत्या मामला: हरियाणा के तीन शूटर गिरफ्तार, दो फरार; देखें क्या किया खुलासा

Dera lover murder case in Punjab

Dera lover murder case in Punjab

Dera lover murder case in Punjab- पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इन शूटर्स ने डेरा प्रेमी पर 60 गोलियां चलाई थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे (ISI) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। (ISI) आईएसआई ने रिंदा के जरिए डेरा प्रेमी की हत्या कराई थी। वहीं, हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। कुछ दिन पहले ही रिंदा और गोल्डी बराड़ ने हाथ मिलाया था।

सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए शूटर्स में दो नाबालिग हैं, जबकि एक की पहचान जतिंदर जीतू के रूप में हुई है। जिन्हें दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पटियाला के बख्शीवाला गांव से पकड़ा है। इनमें दो शूटर रोहतक और एक भिवानी का रहने वाला है। 

डेरा प्रेमी की हत्या में 4 शूटर हरियाणा और 2 पंजाब के थे। (Delhi Police) दिल्ली पुलिस ने जतिंदर जीतू को गिरफ्तार कर लिया है। जीतू हरियाणा में रोहतक के कलानौर का रहने वाला है। गिरफ्तार बाकी 2 शूटर रोहतक और भिवानी के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 16 साल है। पंजाब वाले 2 शूटर भी अभी फरार हैं।

बेअदबी इंसाफ नहीं मिला, इसलिए हत्या की

(Social Media) सोशल मीडिया पोस्ट में गोल्डी बराड़ के नाम से दावा किया गया था कि उन्हें बेअदबी केस में इंसाफ नहीं मिला, इसलिए ऐसा करना पड़ा। इस पोस्ट में गनमैन के घायल होने पर अफसोस जताया। बेअदबी के आरोपियों की सुरक्षा देने पर सवाल उठाए गए। हालांकि, यह पोस्ट बराड़ ने की या किसी और ने, (Punjab Police Cyber Cell) पंजाब पुलिस की साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इनकार

उधर, परिवार ने प्रदीप सिंह का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया है। परिवार ने इंसाफ मिलने तक संस्कार नहीं करने की बात कही है। वहीं पुलिस प्रदीप सिंह के परिजनों और डेरा कमेटी को मनाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन पीडि़त परिवार में (Punjab Government) पंजाब सरकार और पुलिस विभाग के प्रति भारी रोष है। वहीं प्रदीप सिंह के परिवार ने कहा कि इंसाफ मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिवार ने इंसाफ में देरी होने पर प्रदीप के शव को चौराहे पर रखने से भी गुरेज नहीं करने की बात कही है। वहीं डेरे के समर्थक हरचरण सिंह ने कहा कि डेरा हमेशा अनुयायियों के साथ है और स्थानीय कमेटी भी परिवार के फैसले के साथ है।

पोस्टमार्टम करवा परिवार को सौंपा शव

पंजाब पुलिस ने फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में प्रदीप सिंह का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिवार को सौंप दिया था। इसके बाद परिवार ने शव को स्थानीय नामचर्चा घर में रखा है और इंसाफ मिलने तक संस्कार नहीं करने की बात कही है।

पंजाब के लिए खतरे की निशानी: कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग़ ने भी राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ रही स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आप सरकार जिम्मेदारी से पीछे हट चुकी है। राजा वडि़ंग ने कहा कि लोगों ने कानून अपने हाथों में लेकर हत्याएं करनी शुरू कर दी हैं, जो पंजाब के लिए खतरे की निशानी है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। भाजपा और शिअद के नेताओं ने भी इस स्थिति को पंजाब के लिए खतरा बताया है।

दुकान खोलते वक्त मारी गालियां

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी केस के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गुरुवार को पंजाब के फरीदकोट में हत्या कर दी गई थी। प्रदीप को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह अपनी डेयरी (दुकान) खोल रहा था। 2 मोटरसाइकिल सवार 5 बदमाशों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में गनमैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इनमें पास का एक दुकानदार भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: 

 

यह भी पढ़ें: 

 

यह भी पढ़ें: