आसमान से गिरे, कहां अटके? डिप्टी SP को दरोगा बनाया गया, CM योगी ने की ये कमाल की कार्रवाई, पूरा मामला कुछ ऐसा है
Deputy SP Demoted as Daroga in UP
Deputy SP Demoted as Daroga in UP : आसमान से गिरे, कहां अटके? यह लाइन अधूरी तो है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के एक डिप्टी SP पर बिलकुल सटीक बैठ रही है| वाकई यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी ही नजीरबन्द कार्रवाई की है| मतलब, डिप्टी SP को सीधा सब-इंस्पेक्टर यानि दरोगा ही बना डाला| दरअसल, यह पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है| उक्त डिप्टी SP पर रिश्वतखोरी के मामले में यह बड़ी कार्रवाई की गई है| डिप्टी SP का नाम विद्या किशोर शर्मा है|
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के रामपुर जिले में तैनात रहते डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा पर एक संवेदनशील मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपए घूस लेने का गंभीर आरोप लगा था और जब इसकी जांच करवाई गई तो आरोप सही पाया गया| जिसके बाद सीएम योगी ने ये बड़ी कार्रवाई की| विद्या किशोर शर्मा को अपने बुरे कर्मों का फल मिल गया है| लोगों को प्रोमोशन मिलती है और उन्हें डिमोशन मिली है| विद्या किशोर शर्मा DSP से सीधा दरोगा के पद पर आ गए हैं|
CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बतादें कि, सीएम योगी की इस कार्रवाई की जानकारी खुद CMO ने ही ट्वीट कर दी है| CMO ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुशासनहीनता के आरोपी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी/उपाधीक्षक, जनपद रामपुर को मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्णय लिया है।''
रिश्वतखोरों के लिए ये रेड अलर्ट है
बहराल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की इस प्रकार की कार्रवाई अब खूब चर्चा में है| सोशल मीडिया पर लोग योगी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यूपी में ये कार्रवाई एक नज़ीर है और साथ ही रिश्वतखोरों के लिए बड़ा रेड अलर्ट|