उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर *किया प्रोत्साहित*
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर में रक्त
- रक्तदान शिविर में डाॅक्टरों की टीम द्वारा 125 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने आज चैत्र नवरात्र मेले के दूसरे दिन श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।
श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला ब्रांच और श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर में 10 अप्रैल तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर में आज पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला ब्रांच और श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त की एक बूंद भी किसी जरूरतमंद के लिये जीवन रक्षक साबित हो सकती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर रक्तदान करें और इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट प्रधान राकेश सांगर, ट्रस्ट के अन्य सदस्य दीपक शर्मा, राजकुमारी, मोहिंदर कौर, लक्ष्मण सिंह रावत, शारदा, दिव्या गुप्ता, सतगुर प्रसाद और अजय सिंह भी उपस्थित थे।