Himachal : उपायुक्त बिलासपुर ने बॉयज स्कूल में मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
Deputy Commissioner Bilaspur inspected the counting center in Boys School
Deputy Commissioner Bilaspur inspected the counting center in Boys School: बिलासपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर जिला प्रशासन बिलासपुर ने तैयारियां तेज कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने आज बॉयज स्कूल बिलासपुर में मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर सदर और श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना और स्ट्रॉन्ग रूम बॉयज स्कूल बिलासपुर में स्थापित किया जाएगा जबकि विधानसभा क्षेत्र झंडुता और विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं का डिग्री कॉलेज घुमारवीं में किया जाएगा।\
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में चुनाव के संबंध में संक्षिप्त पुनर निरीक्षक 2024 कार्यक्रम चलाया गया है जिसके अंतर्गत नए मतदाताओं को जोडऩे और मतदाता सूचियां में दर्ज किसी नाम पर आपत्ति होने पर मतदाता सूचियां से हटाने का कार्य चलाया गया है। इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला में ईवीएम मशीनों के प्रथम चरण की जांच पर पूरी की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम और ङ्कङ्कक्क्रञ्जस् जागरुकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिला बिलासपुर में 42 ईवीएम मशीनों के माध्यम से और मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) और वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल वी.वी.पैट) के विषय में लोगों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त कार्यालय और सभी उपमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन केंद्र स्थापित किया गया है। जिला में चुनाव के लिए सभी सेक्टर अधिकारी और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई हैं।