Deputy CM Mukesh Agnihotri said: Due to financial mismanagement, a mountain of debt arose in Himachal

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले:वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल में खड़ा हुआ कर्ज का पहाड़

Deputy CM Mukesh Agnihotri said: Due to financial mismanagement, a mountain of debt arose in Himachal

Deputy CM Mukesh Agnihotri said: Due to financial mismanagement, a mountain of debt arose in Himacha

शिमला:हिमाचल प्रदेश के वित्तीय हालातों को लेकर श्वेत पत्र लाने पर आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कैबिनेट उप-समिति(Cabinet Sub-committee) का गठन किया गया है। जिसमें कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी इसके सदस्य हैं। आज बैठक में मंत्री चंद्र कुमार आज उपस्थित नहीं थे।

कैबिनेट सब कमेटी की बैठक से चंद्र नदारद

बैठक के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछली बीजेपी (BJP) सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्तीय कुप्रबंधन रहा। जिसकी वजह से कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया। पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश ओवर ड्राफ्ट हो गया है। वर्तमान सरकार पिछले सरकार के कर्ज की भरपाई के लिए कर्ज ले रही है। जय राम सरकार गलत आंकड़े पेश करती रही और प्रदेश पर कर्ज बढ़ता रहा। कैबिनेट सब कमेटी दो ओर बैठक आयोजित करेगी और एक माह में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट में सीएम के समक्ष प्रस्तुत करेगी।