Deputy CM Mukesh Agnihotri flagged off Volvo bus service from Chintpurni to Delhi

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

Deputy CM Mukesh Agnihotri flagged off Volvo bus service from Chintpurni to Delhi

Deputy CM Mukesh Agnihotri flagged off Volvo bus service from Chintpurni to Delhi

शिमला:हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए शुरू की गई वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सामुदायिक सदन एवं मॉडर्न कॉम्प्लेक्स माधो का टिल्ला और स्मार्ट एलईडी व लाइटिंग प्रोजेक्ट भरवाई का शिलान्यास किया। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने माता चिंतपूर्णी लाइब्रेरी के साथ-साथ सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का लोकार्पण भी किया।

उप मुख्यमंत्री ने चिंतपूर्णी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंदिर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का फीडबैक लिया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर की भव्यता को लेकर रूपरेखा तैयार की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखने को दिशा-निर्देश दिए।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद से कांग्रेस सरकार राज्य में स्थित प्रमुख मंदिरों को भव्यता प्रदान करने और उनके सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सभी प्रमुख मंदिर क्षेत्रों में पानी और सीवरेज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जल शक्ति विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थान चिन्हित कर वहां प्याऊ स्थापित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे है। ताकि हिमाचल आने वाले श्रद्धालुओं को जेब से पैसे खर्च कर पानी की बोतलें न खरीदनी पड़े। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंदिरों के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा और जल्द ही मंदिरों को भव्यता प्रदान की जाएगी।