तेल खाद्य भंडारों में विभागीय छापे मामले दर्ज हो रहे हैं ,

तेल खाद्य भंडारों में विभागीय छापे मामले दर्ज हो रहे हैं ,

तेल खाद्य भंडारों में विभागीय छापे मामले दर्ज हो रहे हैं

तेल खाद्य भंडारों में विभागीय छापे मामले दर्ज हो रहे हैं ,

( बोम्मा रेडड्डी )


अमरावती :: ( आंध्रप्रदेश ) 
आज राज्य के विभिन्न शहरों में  खाद्य तेल के स्टॉक की जमाखोरी होने पर ईसी (आवश्यक वस्तु) अधिनियम की धारा 6 ए के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं और कानूनी मेट्रोलॉजी अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज किया जा रहा हैं जब खाद्य तेल एमआरपी से ऊपर बेचा जाता है तथा नापतोल के हिसाब से कम आज तेल देने के वजह से भी मामला उठ अधिनियम के तहत दर्ज हो रहा है विदित वह आदतें विशाखापट्टनम काकीनाडा उधर मुंबई हाजी बंदरगाह उसे विदेशों से आता है फाइन रिफाइंड ऑयल आती है जिसकी गोडाउन में स्टॉक ज्यादा रखकर कम रिकॉर्ड में दिखाए जाने को भी इस अपराध के तहत अतिरिक्त कार्रवाई हो रही है क्योंकि पूरे देश में तेल का हो हल्ला मचा हुआ है कीमतें बढ़ चुकी है और कालाबाजारी हो रही है इस तारतम्य कार्यवाही करने की जानकारी दी आदेश सरकार ने।