Departmental examination for various posts
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न पदों के लिए विभागीय परीक्षा 15 मई से

Departmental examination for various posts

Departmental examination for various posts

Departmental examination for various posts- सहायक कमिश्नरों, अतिरिक्त सहायक कमिश्नरों/तहसीलदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों की अगली विभागीय परीक्षा 15 मई, 2023 से 19 मई, 2023 तक होगी।

आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो अधिकारी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 28 अप्रैल, 2023 तक अपने विभागों के द्वारा परसोनल विभाग के सचिव और सचिव, विभागीय परीक्षा कमेटी (पी. सी. एस. शाखा), पंजाब सिवल सचिवालय, चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर भेजे गये आवेदन को किसी भी स्थिति में विचारा नहीं जायेगा, अधूरे आवेदन रद्द किये जाएंगे और कोई रोल नंबर जारी नहीं किया जायेगा जिसके लिए सम्बन्धित आवेदक जि़म्मेदार होगा।

उन्होंने आगे कहा कि जिस उम्मीदवार को 10 मई, 2023 तक परीक्षाओं के लिए अपना रोल नंबर नहीं मिलता, वह ई-मेल ((ह्यह्वश्चस्रह्ल.श्चष्ह्यञ्चश्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ) या टैलिफ़ोन ( 0172- 2740553 ( पी. बी. एक्स.-4648) के ज़रिये पी. सी. एस. शाखा के साथ संपर्क कर सकता है।