Department caught monkeys

Himachal : नवोदय स्कूल में बच्चों को परेशान करने वाले बंदरों को विभाग ने पकड़ा

Monkey

Department caught monkeys

Department caught monkeys : मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन बंदरों का आतंक गांव में तो देखने को मिलता है लेकिन शहर और कस्बे भी बंदरों के आतंक से बचे नहीं है। वन विभाग भी अपनी तरफ से ऐसे बंदरों को पकडऩे और उनकी नसबंदी करवाने में लगा हुआ है ताकि आम लोगों को बंदरों से किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी कड़ी में वन विभाग मंडी ने पंडोह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 25 बंदरों को पकड़ा गया है। नवोदय विद्यालय में बीते दो तीन दिनों से अलग - अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए गए और बंदरों को विभाग की टीम ने पकड़ा है। 

बंदर कर रहे थे बच्चों को परेशान, मिल रही शिकायतें

नवोदय स्कूल पंडोह के प्राचार्य ने वन विभाग को उनके स्कूल में बंदरों के द्वारा बच्चों को परेशान करने की शिकायत दी गई थी जिसके बाद विभाग ने स्कूल में पिंजरे लगाए और उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडोह लाल सिंह ने बताया कि विभाग जिला में कई स्थानों पर इस प्रकार से बंदरों को पकडऩे का कार्य कर रहा है जिसके बाद पकड़े गए बंदरों को सुंदरनगर के कांगू स्थित स्टरलाइजेशन सेंटर ले जाकर उनका नसबंदी का ऑपरेशन किया जाएगा। इसके बाद बंदरों को दोबारा से जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पास स्कूल से भी शिकायत आई थी जिसके बाद नवोदय स्कूल पंडोह से भी 25 बंदरों को पकड़ लिया गया है और अभी और भी बंदरों को पकड़ा जाएगा। 

अब बच्चे कर रहे सुरक्षित महसूस

उन्होंने कहा कि जनता को बंदरों से किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए वन विभाग प्रयासरत है। वहीं जवाहर नवोदय स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में भी अब बंदरों से कुछ निजात मिली है और यहां पर पढऩे वाले बच्चे भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : 5 और 15 वर्ष के सभी विद्यार्थियों के आधार होंगे अपडेट

ये भी पढ़ें ...

Himachal : परिवहन विभाग शीघ्र होगा इलेक्ट्रिक वाहनों से युक्त : सुखविंदर सिंह सुक्खू