OMG! पंजाब में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, घना कोहरा बना वजह
Road Accidents in Punjab
Fog in Punjab: पंजाब में घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों(road accidents) में पांच लोगों की मौत हो गई है. कोहरे की वजह से अबोहर के गोबिंदगढ़ रोड (Gobindgarh Road) पर पीटर रेहडे की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार(motorcycle rider) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पटियाला (Patiala) नाभा के विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नीतीश कुमार गुरुवार की शाम डॉक्टर से जांच कराकर अपनी बीमार मां वंदना देवी के लिए दवा लेने जा रहा था. रास्ते में बदन गेट के पास रेलवे पुल पर तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटा बस के टायर में फंस गए और चालक उन्हें काफी दूर तक घसीटता ले गया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.
इसके अलावा बठिंडा के बल्लुआना गांव के पास शुक्रवार को एक कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी तरफ से बठिंडा आ रही मिनी बस से जा टकराई. हादसे में कार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार एक व्यक्ति की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है.
घने कोहरे से राहत के आसार नहीं
इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक घने कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने भी 14वीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. वहीं घने कोहरे के कारण शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चंडीगढ़ जाने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि चार उड़ानें विलंबित रहीं. हवाई अड्डे के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने कहा कि चार रद्द उड़ानें दूसरे राज्यों से आने वाली थीं, जहां मौसम खराब था.
इन फ्लाइट को किया गया रद्द
उन्होंने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में 6E6245/2177 चंडीगढ़-दिल्ली, 6E2452 चंडीगढ़-अहमदाबाद, 6E242/971 चंडीगढ़-पुणे और 6E6633/6634 चंडीगढ़-बेंगलुरु शामिल हैं. शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिए सुबह 6:20 बजे की फ्लाइट सुबह 10:30 बजे रवाना हुई. इससे मुंबई जाने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट हो गई. साथ ही श्रीनगर और कुल्लू जाने वाली फ्लाइट ने 45 मिनट की देरी से उड़ान भरी.
यह पढ़ें: