7 collided vehicles, 10 injured including 6 women

घना कोहरा बना दुर्घटना का कारण, 7 टकराई गाडिय़ां, 6 महिलाओं समेत 10 घायल

Hissar-Accident

7 collided vehicles, 10 injured including 6 women

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण नैशनल हाईवे पर बीएसएफ कैंप के पास 6-7 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 10 लोगों को चोटें आईं, जिनमें 7 को आसपास के अस्पतालों और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हादसे के बाद जाम लग गया। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हिसार नैशनल हाईवे पर बुधवार सुबह घना कोहरा छाया था। इसलिए दृश्यता 50 से 60 मीटर तक रही। गुजर रहे वाहनों के चालकों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और सभी वाहन रेंग कर चल रहे थे। इसी बीच क्चस्स्न कैंप के सामने एक ट्रक से कार टकरा गई। इसके बाद पीछे चल रही 6-7 गाडिय़ां भी टकराती चली गईं। इसके बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। गाडिय़ों के आपस में टकराने के बाद नैशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। 

आसपास के लोगों और दूसरी गाडिय़ों में सवार व्यक्तियों ने दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों में फंसे घायलों को बाहर निकला। बताया गया कि हादसे में दिल्ली, फतेहाबाद के 10 लोगों को चोटें आई हैं। घायल आजाद नगर हिसार निवासी पूनम, शीतल, ममता, नरेश कुमारी को मेडिकल में दाखिल कराया गया। अन्य घायलों में दिल्ली निवासी रवि और फतेहाबद निवासी नीलम शामिल हैं। हिसार निवासी पंकज देवी और शेखर भी घायल हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

एक घंटा रहा जाम हाईवे

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रक और इसके साथ भिड़ी गाडिय़ों को वहां से हटवाया। इसके बाद करीब घंटे भर से जाम हाईवे खुला। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई करेगी। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि गाडिय़ां खड़े ट्रक में टकराई हैं या फिर हादसे का कारण कुछ और रहा है।