7 collided vehicles, 10 injured including 6 women
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

घना कोहरा बना दुर्घटना का कारण, 7 टकराई गाडिय़ां, 6 महिलाओं समेत 10 घायल

Hissar-Accident

7 collided vehicles, 10 injured including 6 women

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण नैशनल हाईवे पर बीएसएफ कैंप के पास 6-7 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 10 लोगों को चोटें आईं, जिनमें 7 को आसपास के अस्पतालों और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हादसे के बाद जाम लग गया। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हिसार नैशनल हाईवे पर बुधवार सुबह घना कोहरा छाया था। इसलिए दृश्यता 50 से 60 मीटर तक रही। गुजर रहे वाहनों के चालकों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और सभी वाहन रेंग कर चल रहे थे। इसी बीच क्चस्स्न कैंप के सामने एक ट्रक से कार टकरा गई। इसके बाद पीछे चल रही 6-7 गाडिय़ां भी टकराती चली गईं। इसके बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। गाडिय़ों के आपस में टकराने के बाद नैशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। 

आसपास के लोगों और दूसरी गाडिय़ों में सवार व्यक्तियों ने दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों में फंसे घायलों को बाहर निकला। बताया गया कि हादसे में दिल्ली, फतेहाबाद के 10 लोगों को चोटें आई हैं। घायल आजाद नगर हिसार निवासी पूनम, शीतल, ममता, नरेश कुमारी को मेडिकल में दाखिल कराया गया। अन्य घायलों में दिल्ली निवासी रवि और फतेहाबद निवासी नीलम शामिल हैं। हिसार निवासी पंकज देवी और शेखर भी घायल हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

एक घंटा रहा जाम हाईवे

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रक और इसके साथ भिड़ी गाडिय़ों को वहां से हटवाया। इसके बाद करीब घंटे भर से जाम हाईवे खुला। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई करेगी। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि गाडिय़ां खड़े ट्रक में टकराई हैं या फिर हादसे का कारण कुछ और रहा है।