लुधियाना में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, 8 और नए मरीजों की हुई पुष्टि
- By Sheena --
- Thursday, 10 Aug, 2023
Dengue Patient Increase in Ludhiana
लुधियाना: महानगर में डेंगू के मरीजों का सामने आना जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। इनमें से दो मरीज शहरी क्षेत्र ऋषि नगर और सलेम टाबरी के रहने वाले हैं, जबकि छह मरीज पखोवाल और एक-एक मरीज कुमकलां, मलोट और माछीवाड़ा से हैं।
डॉ.रमेश भगत ने बताया कि वर्तमान में डेंगू के इलाजरत मरीजों की संख्या 10 हो गयी है. सबसे ज्यादा मरीज दयानंद अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं विभागीय सूत्रों के मुताबिक शहर के ज्यादातर अस्पताल डेंगू की रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। चांद हॉस्पिटल की पॉजिटिव रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए आंकड़ों से ज्यादा है। ज्यादातर मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा जा रहा है, लेकिन संदिग्ध मरीजों की संख्या नहीं बताई जा रही है।
NIA की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के 12 गुर्गों के खिलाफ उठाया ये कदम
विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू से बचाव के लिए लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़ों, घरों और छतों पर बारिश का पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। इसके अलावा घरों और कूलरों से पानी निकालकर उन्हें सुखाना चाहिए और दिन में भी मच्छर भगाने वाली मैट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि मच्छर अक्सर दिन में काटते हैं।