पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू के केस 60 फीसदी कम
Havoc of Dengue is less
मोहाली। जिले में इस बार डेंगू का कहर कम है। अभी तक जिले में गत साल से साठ फीसदी कम केस सामने आए हैं। गत साल एक जनवरी से 31 अक्तूबर तक 2631 लोग डेंगू का शिकार हुए थे, जबकि इस सात 1071 केस ही दर्ज हुए हैं। यह दावा सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर किया। उन्होंने बताया कि गत साल अक्तूबर महीने में 2260 केस दर्ज किए गए थे, जबकि इस सात मात्र 551 केस सामने आए हैं। उन्होंने लोगों को कहा है कि डेंगू से बचने के लिए जागरूक रहे। सिविल सर्जन के मुताबिक अक्तूबर महीने के साप्ताहिक आंकड़ों को देखा जाए तो गत हफ्ते 111 मामले सामने आए । दूसरे हफ्ते में 144, तीसरे हफ्ते में 180 व चौथे हफ्ते में 52 मामले दर्ज किए गए । जिससे पता चलता है कि डेंगू के केस में कटौती हो रही है।
यह पढ़ें: नाके पर चोरी के बाइक समेत शातिर काबू, दो चोरी की बाइक बरामद
उन्होंने कहा कि डेंगू के केस कम होने का यह मतलब न लिया जाए कि सावधानियां छोड़ दी जाएं, बल्कि अब और अलर्ट रहने की जरूरत है।सेहत विभाग की टीमें डेंगू विरोध टीमें मार्च महीने से लगातार काम में जुटी हुई हैं। टीमों ने अब तक जिले में 3,65,956 घरों की जांच की है। 11950 घरों से डेंगू का लारवा मिला है। कुल 1923 लोगों के चालान किए गए हैं। सेहत विभाग की तरफ से लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य बीमारियों के लक्षणों, कारणों और बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।
यह पढ़ें: मुख्यमंत्री द्वारा राज्य भर में सरकारी स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने का ऐलान
डेंगू बुखार के लक्षण डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होने वाला बुखार है। डेंगू के सामान्य लक्षणों में तेज सिरदर्द और तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंख के पिछले हिस्से में दर्द, स्थिति बिगड़ने पर नाक, मुंह और मसूड़ों से खून आना, जी मिचलाना और उल्टी होना शामिल हैं। डेंगू फैलाने वाले मच्छर खड़े साफ पानी जैसे कूलर, पानी की टंकियों, फूलों के गमलों, रेफ्रिजरेटर के पीछे ट्रे, टूटे / त्यागे गए बर्तन और टायर आदि में पनपते हैं।