यूएफबीयू के आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर हुआ धरना प्रदर्शन

यूएफबीयू के आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर हुआ धरना प्रदर्शन

यूएफबीयू के आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर हुआ धरना प्रदर्शन

यूएफबीयू के आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर हुआ धरना प्रदर्शन

चंडीगढ़। यूएफबीयू के आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बैंक स्क्वायर, सेक्टर 17, चंडीगढ़ के सामने दोपहर 2:00 बजे धरना-प्रदर्शन किया गया। UFBU से संबद्ध सभी ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सदस्यों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया
इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव श्री दीपक शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय कोअपने संबोधन में सूचित किया कि बैंक यूनियनों की ओर से यह मांगें रखी गयीं है।
 1. 5 दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत।  2. पेंशन का अद्यतनीकरण।
 3.स्क्रैप एनपीएस- डीए लिंक्ड पेंशन योजना बहाल करें।
 4. लंबित शेष मुद्दों का समाधान करें।
 5. सीएसबी बैंक (कैथोलिक सीरियन बैंक) और डीबीएस बैंक (एलवीबी) में वेतन संशोधन बढ़ाएं।

 श्री संजय शर्मा , सयोंजक UfBU क्रांतिकारी अभिवादन के साथ कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नही मानी गयी तो बैंक यूनियनों की ओर से 27 जून 2022 को देश वय्यापी हड़ताल होगी।