Demonstration Against Shifting CHC: कम्यूनिटी हैल्थ सेंटर सरकार डिस्पेंसरी को शिफ्ट करने के विरोध में प्रदर्शन

Demonstration Against Shifting CHC: कम्यूनिटी हैल्थ सेंटर सरकार डिस्पेंसरी को शिफ्ट करने के विरोध में प्रदर्शन

Demonstration Against Shifting CHC

Demonstration Against Shifting CHC

मोहाली। Demonstration Against Shifting CHC: फेज 3बी1 में स्थित कम्यूनिटी हैल्थ सेंटर सरकार डिस्पेंसरी को संतेमाजरा शिफ्ट करने के विरोध में सोमवार को स‌ीनियर सिटीजनों(senior citizens) और पीड़ित लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके सीनियर सिटीजनों ने कहा कि चाहे इस डिस्पेंसरी वाली जगह में लीवर और बाईलरी साइंस का हैडक्वार्टर बनाया जा रहा है पर यहां की डिस्पेंसरी को तबदील करना इलाके के लोगों के साथ धोखा है और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा यह धोखा किया गया है। यहां पर कई तरह के टेस्टों के अलावा दवाइयां भी मिलती थी और विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा मरीजों की जांच व इलाज किया जाता था। इलाके के सीनियर सिटीजन यहां पर इलाज करवाने के लिए आते थे। अब यह सेंटर को संतेमाजरा में तबदील कर दिया गया जिसका न तो उनको रास्ता पता है और न ही वहां तक कैसे जाया जा सकता है। क्योंकि वह मोहाली से काफी दूर है।उन्होंने कहा कि आप के इस फरमान कारण उनको महंगे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो हैडक्वार्टर यहां बनाया गया है उसके साथ ही बिल्डिंग में हैल्थ सेंटर तो तबदील किया जा सकता था पर ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि डिस्पेंसरी और हैल्थ सेंटर को वापिस लाया जाए और अगर इस सेंटर को वापिस न लाया गया तो उनको मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेेगा। 

यह पढ़ें: कृषि को लाभकारी उद्यम बनाने के लिए मूल्य संवर्धन और मूल्य निर्माण समय की जरूरत: फौजा सिंह सरारी

फैसला नहीं बदला तो जाएंगे हाईकोर्ट

डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह ने हैल्थ सेंटर को संतेमाजरा तबदील करने के खिलाफ हाइकोर्ट में केस दायर किया है जिसकी सुनवाई 15 नवंबर को होनी है। बेदी ने कहा कि सरकार लोगों की भलाई के लिए काम करती है और पिछली सरकार ने इसी मकसद की पूर्ति के लिए यहां डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर हैल्थ सेंटर बनवाया था पर इस मामले में मोहाली के लोगों और खास तौर पर सीनियर सिटीजनों को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए आप सरकार द्वारा इस सेंटर को कई किलोमीटर दूर खरड़ इलाके में तबदील किया गया है जो कि मोहाली की हदबंदी से भी बाहर है

यह पढ़ें: शिरोमणी अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया