Demise of HS Bhanwar

अमन अरोड़ा द्वारा अनुभवी पत्रकार हरबीर सिंह भंवर के निधन पर शोक व्यक्त

HS Bhanwar

चंडीगढ़, 12 दिसंबर: Aman Arora condoles demise of senior journalist Harbir Singh Bhanwar 


पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री (Minister of Information and Public Relations) श्री अमन अरोड़ा (Mr. Aman Arora) ने आज प्रसिद्ध अनुभवी पत्रकार और लेखक स. हरबीर सिंह भंवर (S. Harbir Singh Bhanwar) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वह 84 वर्ष के थे।  
उन्होंने आज सुबह लुधियाना (Ludhiana) के एक निजी अस्पताल में आखिरी साँस ली।  
स. भंवर एक नामी लेखक (Writer) थे और उन्होंने एक दर्जन से अधिक किताबें लिखी, जिनमें से ‘डायरी के पन्ने’ और ‘धर्म युद्ध मोर्चा’ प्रसिद्ध किताबें हैं। वह एक प्रसिद्ध राजनीतिक विश्लेषक (Political Analyst) और सिख धार्मिक मामलों के अच्छे जानकार थे। पत्रकार (Journalist) के तौर पर अपने करियर के दौरान उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस, द ट्रिब्यून, जागरण ग्रुप आदि समेत प्रमुख समाचार पत्रों के साथ काम किया और वह अमृतसर पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने एस.जी.पी.सी. के मीडिया सलाहकार के तौर पर भी सेवाएं निभाईं।
श्री अमन अरोड़ा ने शोक संतप्त परिवार, सगे-संबंधियों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का बल प्रदान करने के लिए ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की। श्री अरोड़ा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए कीमती योगदान के लिए उनको हमेशा याद रखा जाएगा।  
इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी (Mr. Rahul Bhandhari) और निदेशक श्रीमति सोनाली गिरि (Ms. Sonali Giri) ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।