अतिक्रमण अभियान रोकने की मांग की
अतिक्रमण अभियान रोकने की मांग की
चण्डीगढ़ : बापूधाम कॉलोनी रेसिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण लाल, महासचिव जेपी चौधरी और सोशल वेल्फेयर प्रकोष्ठ की प्रधान राणोदेवी ने चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित व उनके सलाहकार धर्मपाल को पत्र लिखकर बापूधाम कॉलोनी में 18 जुलाई से 12 अगस्त तक नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान रोकने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि बापू धाम कॉलोनी (फेस 1) 1975 ) और फेस 2, फेस 3 को वर्ष 1979 में बसाया गया था। उस वक्त यहाँ पर दो मंजिला मकान और घरों में टॉयलेट और सीढियाँ नहीं थी सिर्फ एक मंजिला मकान थे। उस वक्त चण्डीगढ़ प्रशासन ने कॉलोनी में पीने के पानी व सीवरेज की पाइपलाइन नहीं डाली थी। चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 1984 में यहां पीने के पानी व सीवरेज की पाइपलाइन डाली थी। उसके बाद दो मंजिला मकान बनाने की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद कॉलोनी में कई लोगों ने साइड में सीढियाँ व टॉयलेट बना लिए और कुछ लोगों ने अपने घरों में स्वरोजगार योजना के तहत दुकानें बना रखी है एवं दुकानों के सामने टीन के शैड डाल रखे है। लोगों के पास रोजगार ना होने की वजह से और परिवार बढने की भी वजह से लोग घरों में दुकाने खोल कर अपने परिवार का किसी तरह पालन पोषण कर रहे हैं। कृष्ण लाल ने बताया कि 2020 में बापू धाम में करोना महामारी फैल गई थी और दो-तीन महीनों के लिए इस कॉलोनी को को कंटोनमेंट जौन बना दिया गया था जिसके कारण बहुत से लोगों की प्राईवेट नौकरियां छूट गई और लोग बेरोजगार हो गए थे। अभी स्थानीय लोग करोना की मार से उबरे नहीं है कि नगर निगम ने भारी भरकम प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भेज दिए हैं और साथ ही ये अतिक्रमण अभियान की घोषणा कर दी है। कृष्ण लाल ने फिलहाल इस प्रस्तावित अतिक्रमण अभियान को रोकने की गुजारिश की है।