श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव पर चण्डीगढ़ में सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग
Demand to declare government holiday
चंडीगढ़ 22 फरवरी 2024: Demand to declare government holiday: भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ व श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ने श्री गुरु रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश महासचिव हुकम चंद सरपंच के नेतृत्व में चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को निवेदन किया है कि चंडीगढ़ प्रशासन के कैलेंडर में रविदास जयंती को रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे की गई है जबकि दूसरे प्रदेशों में यह छुट्टी गजेटेड हॉलीडे है। गुरु रविदास जी महाराज के अनुयायियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में भी गैजेटेड हॉलीडे घोषित की जानी चाहिए ताकि अनुसूचित जाति समाज का चंडीगढ़ प्रशासन पर भरोसा कायम रहें।
हुकम चंद का यह भी कहना है कि
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ (धार्मिक संस्था) संस्था ने देश के कई राज्यों में गुरु जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया है। इतना ही नहीं श्री गुरु रविदास जी से देश-विदेशों में लाखों अनुयाई जुड़े हुए हैं। उनकी भावनाओं को ठेस न पहुँचे । अब से पहले भी श्री गुरु रविदास जयंती पर सरकारी अवकाश होता रहा है। इसलिए हम श्री गुरु रॉवेदास विश्व महापीठ चण्डीगढ़ प्रदेश की तरफ से आपसे निवेदन है कि इसबार भी श्री गुरु रोवेदास जयंती पर चण्डीगढ़ में भी गैजेटेड छुट्टी डिक्लेयर की जाए ।
यह पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट में हुई जीत किसी एक पार्टी की नहीं, चंडीगढ़ की जनता की जीत हैः प्रदीप छाबड़ा