कोलकाता फुटबॉल स्टेडियम जैसा गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनवाने की मांग
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

कोलकाता फुटबॉल स्टेडियम जैसा गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनवाने की मांग

कोलकाता  फुटबॉल स्टेडियम जैसा गांव मंगाली जिला हिसार में  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनवाने की मांग

कोलकाता फुटबॉल स्टेडियम जैसा गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स

कोलकाता  फुटबॉल स्टेडियम जैसा गांव मंगाली जिला हिसार में  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनवाने की  हरियाणा विधान सभा  के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा, मुख्यमंत्री घोषणा  करवाएं -समाजसेवी योगराज शर्मा 

हिसार,25 मार्च - हिसार ,हरियाणा ,भारत के फुटबॉल खिलाड़ी   फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप मे भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सके उसके लिए कोलकाता  फुटबॉल स्टेडियम जैसा गांव मंगाली जिला हिसार में  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा सरकार द्वारा  बनवाया जाए जिसमें फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल जैसा आयोजन हो सके । हरियाणा पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में खेलो को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल नई शुरुआत करवाने हेतु बड़े शहरों के  इंटरनेशनल स्टेडियम  मुंसिपल कारपोरेशन की स्वामित्व  व रखरखाव की तर्ज पर ग्राम पंचायत गांव मंगाली जिला हिसार का स्वामित्व व रखरखाव रहे  गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम  बनवाया जाए । हिसार ,हरियाणा ,भारत के फुटबॉल खिलाड़ी   फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप  जैसी प्रतियोगिताओं में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सके उसके   प्रयास के लिए हरियाणा विधान सभा   के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री घोषणा  करवाएं यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में 
में दी ।  समाजसेवी योगराज शर्मा ने   कहां की  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार टोक्यो ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों व भारतीय खिलाड़ियों के कोचो से समय समय पर बातचीत कर खिलाड़ियों का हौसला व जोश  बढ़ाया , व उनके कार्यकाल में   फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत में फुटबॉल  के  आयोजन करवाने लिए किए जा रहे प्रयास   उससे लगता है कि  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भी  एक दिन अन्य खेलों के खिलाड़ियों की तरह फीफा वर्ल्ड कप जैसी विश्व स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को भी एक दिन भारत को चैंपियन बना कर भारत का नाम फुटबॉल जगत में रोशन करे देखना चाहते हैं। बता दें कि इससे पूर्व  टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली के पंचायत मंत्री बनने पर उनके चंडीगढ़ कार्यालय में जाकर समाजसेवी योगराज शर्मा ने उन्हें बधाई दी थी  व  गांव मंगाली जिला हिसार में  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम जिसमें फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल हो सके फुटबॉल स्टेडियम  बनवाने के लिए  पंचायत मंत्री  देवेंद्र बबली से समाजसेवी योगराज शर्मा ने निवेदन किया था ।   भाजपा नेता सतेंद्र सिंह से  भी ग्रामीण आंचल के खिलाड़ियों के लिए  अंतरराष्ट्रीय खेल   सुविधाएं खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए  पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से प्रयास करके इस कार्य में सहयोग करने के लिए कहां जिस पर उनका सकारात्मक आश्वासन मिला था ।गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला जजपा  से टोहाना के विधायक के देवेंद्र बबली पंचायत विभाग मंत्री हरियाणा सरकार चंडीगढ़ के मंत्रालय के हरियाणा पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में खेलो को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल नई शुरुआत करवाने हेतु बड़े शहरों के  इंटरनेशनल स्टेडियम  मुंसिपल कारपोरेशन की स्वामित्व  व रखरखाव की तर्ज पर ग्राम पंचायत गांव मंगाली जिला हिसार का स्वामित्व व रखरखाव रहे  गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम  बनवाया जाए  जिसमें फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का आयोजन हो सके । समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि  गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनवाने हेतु माननीय  मनोहर लाल मुख्यमंत्री को   हिसार हाॅकी खेल व खिलाड़ियाें की सुविधाअाें के लिए प्रयारसत समाजसेवी याेगराज शर्मा ने  लिखे पत्र पर  निजी सचिव , मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार, चंडीगढ़, से प्राप्त   7. नवंबर.2017  उपायुक्त महोदय हिसार के पत्र एम. ए.  4. जनवरी 2018 व पत्र   , 16. अप्रैल.2018 के अनुसार ग्राम पंचायत सुरतिया का प्रस्ताव नंबर 2  जिसकी 7 जुलाई 2018 को 34 एकड़ भूमि का  पर हरियाणा पंचायत विभाग द्वारा  व खेल विभाग द्वारा  फीजिबिलिटी रिपोर्ट दी जा चुकी है ।समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहां की गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला , जजपा  से टोहाना के विधायक पंचायत  मंत्री  देवेंद्र बबली हरियाणा सरकार चंडीगढ़ के मंत्रालय के हरियाणा पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में खेलो को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल नई शुरुआत करवाने बड़े शहरों के  इंटरनेशनल स्टेडियम  मुंसिपल कारपोरेशन की   स्वामित्व व रखरखाव की तर्ज पर ग्राम पंचायत गांव मंगाली जिला हिसार का स्वामित्व व रखरखाव रहे  गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम  बनवाया जाए  जिसमें फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का आयोजन हो सके समाजसेवी योगराज शर्मा आश्वस्त है कि  पंचायत  मंत्री देवेंद्र बबली एक नई शुरुआत करवाने  के लिए प्रयास करेंगे कि बड़े शहरों के इंटरनेशनल स्टेडियम  मुंसिपल कारपोरेशन की  स्वामित्व व रखरखाव की तर्ज पर ग्राम पंचायत गांव मंगाली जिला हिसार का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम का  स्वामित्व  व रखरखाव रहे व उसके निर्माण कार्य  करवाने के लिए एक ऐतिहासिक  मुख्यमंत्री घोषणा करवा मुख्यमंत्री डिपार्टमेंट द्वारा कार्य करवाएंगे  । जिससे  गांव मंगाली जिला हिसार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनवाए  जाए ताकि  फीफा वर्ल्ड कप जैसा फुटबॉल आयोजन  हो सके ।  शर्मा ने कहा कि अगर लगन मेहनत जुनून व कुछ नया करके इतिहास रचने के प्रयास किए जाएं तो निश्चित ही एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी चाहे कार्य को शुरू करने के लिए उसमें कितनी ही समस्याओं का सामना भी क्यों ना करना पड़े । जैसा कि उदाहरण आपके सामने है कि हिसार के  गाव  मंगाली मे 2004 को फुटबॉल   एन आई एस  सुखविन्द्र कोर  ने  गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाव  मंगाली   मे   डीपी पद पर  सरकारी  नौकरी  जवाइंन की  ।  जहां लड़कियां खेलों के मैदान से दूर रहती थी  । वहां फुटबॉल  एन आई एस डीपी सुखविन्द्र कोर  ने अपने छोटे- छोटे  बच्चे महीनो  जिनकी  उम्र थी  उनको घर  पर अपने से  दूर  रखकर  एक सपना गाव  मंगाली की  लडकिया बने  फुटबाल  चैंपियन वो  सपना पूरा हुआ था  भारत की राजधानी नई दिल्ली  के अंबेडकर स्टेडियम में  हुए मुकाबलों में हरियाणा हिसार की   गाव  मंगाली के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाव  मंगाली  अंडर 17 लड़कियों ने 2014 सुब्रोतो कप  में गोल्ड मेडल जीत कर  । 2014 सुब्रोतो कप  में जिसमे 4 विदेशी टीम सहित 29 फुटबाल टीमो मे मुकाबला हुआ था । गांव मंगाली जिला हिसार की कई लड़कियां भारतीय महिला फुटबॉल टीम से खेल चुकी हैं 

समाजसेवी याेगराज शर्मा ,हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा 9416160581