Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे यूपी सीएम योगी, करेंगे कई रैलियां, देखिये पूरी खबर
Himachal Election 2022
Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की तुरही बजते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। राज्य में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब चुनाव प्रचार की हलचल तेज हो गई है. बीजेपी इस बार भी सत्ता की चाबी अपने पास रखना चाहती है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ को भी करिश्मा के रूप में देखा जा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी की तरफ से योगी राज्य में बीजेपी के पक्ष में वोट मांगेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाएंगे। फिलहाल सीएम योगी की दो रैलियों की तारीखें तय कर दी गई हैं। योगी आदित्यनाथ 8 और 10 नवंबर को हिमाचल में रैली करेंगे. सीएम की ये दोनों रैलियां शिमला में होनी हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है.
बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सीएम योगी की करीब 10 चुनावी रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव रख रही है. इन 10 रैलियों के अलावा योगी बीस से ज्यादा जनसभाएं कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इन रैलियों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही रैलियों का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी राज्य में चार रैलियां करेंगे, जिसमें दो 5 नवंबर और दो 9 नवंबर को होंगी. रैली 5 नवंबर को सोलन जिले की विधानसभा सीट पर होगी. यह शिमला लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। वहीं दूसरी रैली उसी दिन सुंदर नगर में होगी। यह मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। पीएम मोदी की तीसरी और चौथी रैली 9 नवंबर को होगी. इस दिन वे फिर से एक साथ दो रैलियां करेंगे. इसमें तीसरी रैली हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली चंबी विधानसभा सीट पर होगी, जबकि चौथी रैली कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले शाहपुर में होगी. यह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गृह जिला भी है।