मैरिज पैलेस और खेल के मैदान के लिए अधिकारियों के समक्ष उठाई जाएगी मांग = एएमडब्लूए
मैरिज पैलेस और खेल के मैदान के लिए अधिकारियों के समक्ष उठाई जाएगी मांग = एएमडब्लूए
मनीमाजरा ।(मनीष)
इलाके में लोगों को मैरिज व अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए मैरिज पैलेस की मांग और पूरे शहर के बच्चों को खेलने के लिए एक खुला खेल का मैदान बनाने के लिए अब ऑल मनी माजरा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मामला अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। यह प्रस्ताव ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल मीटिंग में पास किया गया है। प्रधान एसएस परवाना की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया था। अब मनीमाजरा में मैरिज पैलेस ओपन थिएटर और बच्चों के लिए खुला खेल का मैदान बनाने के लिए पहले नगर निगम कमिश्नर को मिलकर मांगपत्र दिया जाएगा। उसके बाद फिर चंडीगढ़ के एडवाइजर को मिलकर इस मुद्दे को प्रशासक तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनीमाजरा में अन्य मुद्दे जैसे टूटी हुई सड़कों को बनाने और चौक चौराहों पर साइन बोर्ड लगाने की मांग नगर निगम के अधिकारियों से की जाएगी। इस मौके पर चेयरमैन रामेश्वर गिरी का कहना है कि उनकी संस्था नॉन पॉलिटिकल संस्था है। इसमें सिर्फ लोगों की भलाई के लिए ही मुद्दे उठाए जाते हैं। इस मीटिंग में एडवाइजर प्रदीप बागरा, लीगल एडवाइजर नीरज शर्मा, उप प्रधान सुभाष धीमान , महासचिव अंकित अरोड़ा और राजकुमार सैनी, फाइनेंस सचिव रविकांत व्यास, प्रेस सचिव मनीष कुमार के साथ सभी सदस्य मौजूद रहे।